रायपुर :छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी का कांकेर में दौरा हुआ.पीएम मोदी बस्तर में पहले चरण के चुनाव से पहले और भी बड़ी चुनावी सभा करेंगे.ताकि पहले चरण के 20 सीटों में होने वाले चुनाव में बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाया जा सके.लेकिन इससे पहले कांकेर में ही नक्सलियों ने कायराना करतूत को अंजाम दिया.
चार ग्रामीणों की हत्या :नक्सलियों ने गुरुवार को तीन ग्रामीणों की हत्या कर दी.नक्सलियों ने ग्रामीणों को पुलिस का मुखबिर बताया था.वहीं इससे पहले मुचाकी लिंगा नाम के व्यक्ति को भी पुलिस का मुखबिर बताते हुए रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी. नक्सलियों ने आतंक फैलाने के लिए मुचाकी लिंगा के शव को बीजापुर जिले के गलगाम और नदपल्ली गांवों के बीच सड़क में फेंका था. वहीं बीजापुर में भी एक ग्रामीण की हत्या की गई है.
मतदान नहीं करने की दी धमकी :वहीं नक्सलियों ने बेठिया गांव के ग्रामीणों को चुनाव का बहिष्कार करने को कहा है. साथ ही साथ पखांजूर में चुनाव अधिकारियों को सात नवंबर को मतदान कराने के लिए मतदान केंद्रों पर नहीं जाने की भी चेतावनी नक्सलियों ने दी है.आपको बता दें कि पिछले 40 साल में बस्तर में नक्सलियों ने 1700 से अधिक निर्दोष ग्रामीणों की हत्याएं की हैं.इसी के साथ करोड़ों रुपए की सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है. बस्तर संभाग की धुर नक्सल क्षेत्रों में रहने वाली आबादी नक्सली वारदातों से परेशान हैं.
मोहला मानपुर में बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या :नक्सलियों ने इससे पहले 20 अक्टूबर को मोहला मानपुर में बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या की थी.औंधी पुलिस थाना क्षेत्र के अन्तर्गत सरखेड़ा गांव में नक्सलियों ने बीजेपी नेता बिरजू तारम की गोली मारकर हत्या की थी.इसके बाद नक्सलियों ने पर्चा फेंककर हत्या की जिम्मेदारी ली.इस दौरान नक्सलियों ने क्षेत्रवासियों को मतदान बहिष्कार की धमकी भी दी थी.
पीएम मोदी का दौरा प्रस्तावित :आपको बता दें कि कांकेर के बाद प्रदेश में आगामी 4 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा होने वाला है.उससे पहले नक्सली वारदातों में अचानक तेजी आई है.पीएम मोदी ने कांकेर में बड़ी जनसभा को संबोधित किया .इस दौरान प्रत्याशियों के पक्ष में पीएम मोदी का रोड शो भी किया.वहीं आगामी दिनों में पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए बस्तर संभाग में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.