बीजापुर/ राजनांदगांव: पिछले एक हफ्ते में जिले के अंदर कई नक्सल घटनाएं देखने को मिली हैं. राजनांदगांव में भी नक्सलियों ने उत्पात मचाया है. बीजापुर में नक्सलियों ने जवानों और बर्खास्त आरक्षक समेत ठेकेदार की हत्या की. राजनांदगांव में सरपंच के ससुर और महिला उप सरपंच के पति की जान ले ली है.
एक नजर हफ्ते भर के अंदर हुई घटनाओं पर डाल लेते हैं.
28 जनवरी को डीआरजी जवान की हत्या
जिले के जांगला थाना इलाके में नक्सलियों ने एक DRG जवान की हत्या कर दी. जवान मल्लेस अपने गृह ग्राम कोतरापाल गया हुआ था. नक्सलियों को सूचना मिली थी कि मल्लेस कैंप से अपने घर आया है. मौके का फायदा उठाकर नक्सलियों ने घेराबंदी की. इसके बाद जवान को मौत के घाट उतार दिया.
पढ़ें- बीजापुर: जांगला इलाके में नक्सलियों ने की एक DRG जवान की हत्या
27 जनवरी को बर्खास्त आरक्षक की हत्या
नक्सलियों ने एक बर्खास्त सहायक आरक्षक की हत्या कर दी. धारदार हथियार से गला रेतकर नक्सलियों ने बर्खास्त आरक्षक सोनाराम कुंजाम को मौत के घाट उतार दिया. एक साल पहले उसे विभाग ने बर्खास्त किया था. मृतक की पत्नी ने थाने में मामले की जानकारी दी है. पुलिस ने मामला दर्ज किया है. फिलहाल पूरी घटना की जांच की जा रही है.
पढ़ें-बर्खास्त सहायक आरक्षक की हत्या, नक्सली वारदात की आशंका