रायपुरः नवरात्र में मंदिरों की नगरी कहे जाने वाले आरंग में नगरवासी देवी मां की आराधना में लीन हो जाते हैं. नगर का वातावरण पूरी तरह से भक्तिमय हो जाता है. वहीं नगरवासियों में गरबे की धूम भी रहती है. नगर के अग्रसेन भवन में लगातार 8 सालों से अग्रवाल समाज और गुजराती समाज की ओर से गरबा नृत्य का आयोजन किया जा रहा है.
VIDEO: मंदिरों की नगरी आरंग में गरबा की धूम
नवरात्र पर्व के शुरू होते ही आरंग में गरबा की धूम रहती है. नगरवासी देवी के भक्ति में डूब कर गरबा नृत्य करते हैं.
मंदिरों की नगरी आरंग में गरबा की धूम
गरबा नृत्य में शामिल होने वाली महिलाओं ने बताया कि नवरात्र का इंतजार वे पूरे सालभर करते हैं और त्योहार आने के पहले ही गरबा करने की तैयारी में जुट जाती हैं. साथ ही युवा, बच्चे और बड़े सभी उम्र के लोग नृत्य करते दिखे.