Navratri 2023: क्या आप शारदीय नवरात्रि में करना चाहते हैं घटस्थापना, अभिजीत मुहूर्त कब है? जानिए - घटस्थापना का अभिजीत मुहूर्त
Navratri 2023 इस साल शारदीय नवरात्रि 15 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है. पूरे साल में चार नवरात्रि होती है, जिसमें से 2 नवरात्रि गुप्त नवरात्रि कहलाती है और 2 नवरात्रि को शारदीय नवरात्रि और चैत्र नवरात्रि के नाम से जाना जाता है. Ghatasthapana in Shardiya Navratri
रायपुर:इस साल 15 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि का पावन पर्व शुरू होने जा रहा है. नवरात्रि का यह पावन पर 23 अक्टूबर तक मनाया जाएगा. अगले दिन 25 अक्टूबर को विजयदशमी का पर्व मनाया जाएगा. नवरात्रि के पहले दिन 15 अक्टूबर को घटस्थापना किया जाएगा. घटस्थापना के लिए अभिजीत मुहूर्त को शुभ माना जाता है. आईए जानते हैं घटस्थापना का अभिजीत और शुभ मुहूर्त कौन सा है.
कब रहेगा घटस्थापना का अभिजीत मुहूर्त?:ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, "15 अक्टूबर से नवरात्रि का पावन पर्व शुरू होने वाला है और 23 अक्टूबर को नवमी है. जिसके बाद 24 अक्टूबर को विजयदशमी का पर्व मनाया जाएगा. 15 अक्टूबर रविवार के दिन कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह 6:30 से 8:47 तक है.
"अनुष्ठान और कलश स्थापना के लिए अभिजीत मुहूर्त दोपहर 11:48 से 12:36 तक रहेगा. यह समय घटस्थापना के लिए अभिजीत मुहूर्त के नाम से माना गया है." - प्रिया शरण त्रिपाठी, ज्योतिष एवं वास्तुविद