रायपुर/हैदराबाद: ऐसा माना जाता है कि नर्मदा जी माघ शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को अस्तित्व में आई थी.सप्तमी को सूर्य भगवान का दिन भी माना जाता है. जो भक्त नर्मदा नदी की पूजा करते हैं उनके जीवन में शांति और समृद्धि बनी रहती है. नर्मदा जयंती पर मां नर्मदा की पूजा करने से पाप से मुक्ति मिलती है. इस दिन नर्मदा नदी में डुबकी लगाने से देवी नर्मदा की कृपा मिलती है. भगवान विष्णु और शिव को समर्पित होने के कारण माघ का महीना पवित्र महीना माना जाता है. इस दिन सूर्योदय के समय नर्मदा नदी के पवित्र जल में डुबकी लगाएं. नदी में फूल, हल्दी, कुमकुम अर्पित करें. आटे का दीपक जलाकर पूजा करें.
श्री नर्मदा अष्टकम:
सबिंदु सिन्धु सुस्खल तरंग भंग रंजितम
द्विषत्सु पाप जात जात कारि वारि संयुतम
कृतान्त दूत काल भुत भीति हारि वर्मदे
त्वदीय पाद पंकजम नमामि देवी नर्मदे
त्वदम्बु लीन दीन मीन दिव्य सम्प्रदायकम
कलौ मलौघ भारहारि सर्वतीर्थ नायकं
सुमस्त्य कच्छ नक्र चक्र चक्रवाक् शर्मदे
त्वदीय पाद पंकजम नमामि देवी नर्मदे
Shani Ast 2023: 31 जनवरी को शनि होंगे अस्त, इन 4 राशियों को रहना होगा सावधान
महागभीर नीर पुर पापधुत भूतलं
ध्वनत समस्त पातकारि दरितापदाचलम
जगल्ल्ये महाभये मृकुंडूसूनु हर्म्यदे
त्वदीय पाद पंकजम नमामि देवी नर्मदे
गतं तदैव में भयं त्वदम्बु वीक्षितम यदा
मृकुंडूसूनु शौनका सुरारी सेवी सर्वदा
पुनर्भवाब्धि जन्मजं भवाब्धि दुःख वर्मदे
त्वदीय पाद पंकजम नमामि देवी नर्मदे
अलक्षलक्ष किन्न रामरासुरादी पूजितं
सुलक्ष नीर तीर धीर पक्षीलक्ष कुजितम