छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पीएम मोदी ने रेणु जोगी को लिखा खत, अजीत जोगी के निधन पर जताई संवेदना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद उनकी पत्नी रेणु जोगी को पत्र लिखा है. प्रधानमंत्री ने जोगी के निधन पर रेणु जोगी को पत्र लिखकर दुख व्यक्त किया है.

Renu Jogi
रेणु जोगी

By

Published : Jun 10, 2020, 1:46 PM IST

Updated : Jun 10, 2020, 1:56 PM IST

रायपुर:पूर्व मुख्यमंत्री और जेसीसी(जे) सुप्रीमो अजीत जोगी के निधन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जोगी की पत्नी रेणु जोगी को पत्र के माध्यम से अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं.

मोदी ने रेणु जोगी को लिखा पत्र

पत्र में प्रधानमंत्री ने अजीत जोगी के निधन पर दुख व्यक्त किया है. पीएम मोदी ने पत्र में लिखा है कि, अजीत जोगी ने एक प्रशासनिक अधिकारी से लेकर एक राजनेता के रूप में अपने दायित्वों को पूरी निष्ठा कर्मठता और समर्पण के साथ निभाया है.

जोगी के निधन पर जताया शोक

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सहज मिलनसार व्यक्तित्व के धनी अजीत जोगी सार्वजनिक जीवन में अथक परिश्रम और सेवा भाव के लिए जाने जाते थे. वो हमेशा गरीबों और वंचितों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रयासरत रहे.

प्रधानमंत्री ने रेणु जोगी को लिखा पत्र

पत्र में पीएम ने लिखा कि, अजीत जोगी सशरीर आज इस संसार में नहीं हैं. लेकिन उनसे मिले संस्कार और जीवन मूल्य सदैव परिवार का मार्गदर्शन करते रहेंगे. उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की है कि वे दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोक में डूबे परिवार और उनके शुभचिंतकों को यह दुख सहन करने की शक्ति दे.

29 मई को हुआ था अजीत जोगी का निधन

बता दें कि कार्डियक अरेस्ट आने के बाद 9 मई को अजीत जोगी को रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां 29 मई को उनका निधन हो गया था.

Last Updated : Jun 10, 2020, 1:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details