रायपुर:पूर्व मुख्यमंत्री और जेसीसी(जे) सुप्रीमो अजीत जोगी के निधन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जोगी की पत्नी रेणु जोगी को पत्र के माध्यम से अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं.
पत्र में प्रधानमंत्री ने अजीत जोगी के निधन पर दुख व्यक्त किया है. पीएम मोदी ने पत्र में लिखा है कि, अजीत जोगी ने एक प्रशासनिक अधिकारी से लेकर एक राजनेता के रूप में अपने दायित्वों को पूरी निष्ठा कर्मठता और समर्पण के साथ निभाया है.
जोगी के निधन पर जताया शोक
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सहज मिलनसार व्यक्तित्व के धनी अजीत जोगी सार्वजनिक जीवन में अथक परिश्रम और सेवा भाव के लिए जाने जाते थे. वो हमेशा गरीबों और वंचितों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रयासरत रहे.