रायपुर: बिरगांव नगर निगम में नंदलाल देवांगन महापौर (Nandlal Devangan became new mayor birgaon )बन गए हैं. कांग्रेस के नंदलाल देवांगन ने 10 वोटों से भाजपा के प्रत्याशी पतिराम साहू को मात दी है. महापौर के लिए सभी पार्षदों ने अपना मतदान किया था. जिसमें नंदलाल देवांगन को 25 वोट मिले. पतिराम साहू को 15 वोट मिले. सभापति की रेस में भी कांग्रेस का कब्जा हुआ है.26 वोट से कृपाराम निषाद नए सभापति बने हैं. बिरगांव में महापौर और सभापति की जीत पर कांग्रेस ने भव्य जुलूस निकाला.
नंदलाल देवांगन बने बिरगांव के मेयर 'जीत का श्रेय जनता को'
रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि 'बिरगांव में कांग्रेस की शानदार जीत हुई है और इसका श्रेय मैं यहां के मतदाताओं को देना चाहता हूं. मुख्यमंत्री भूपेंद्र की कार्यशैली, उनका सलीका और उन्होंने जो ग्रामीणों के लिए काम किया है. उन सब को देखते हुए जनता ने हमें वोट दिया है. मैं जीत का पूरा श्रेय जनता को देना चाहता हूं. आने वाले दिनों में बिरगांव में बहुत सारे काम है. जिसे हमें करना है. हमारे सामने बहुत सारी चुनौतियां हैं. पिछले बार यहां भाजपा का कब्जा था. लेकिन वह कुछ नहीं कर पाई. अभी हमारे पार्षद, मेयर, सभापति मिलकर आगे विकास करेंगे.
भूपेश सरकार पर वार! शिकार करने वाले कभी खुद भी बन जाते हैं शिकार: धरमलाल कौशिक
20 दिसंबर को मतदान हुआ था और 23 दिसंबर को बिरगांव के 40 वार्ड के लिए मतगणना की गई थी. जिसमें कांग्रेस को 19 वार्ड में जीत मिली. भाजपा को 10 वार्ड में, जनता कांग्रेस को 5 में और 6 वार्ड में निर्दलीय जीते थे. कांग्रेस को बिरगांव में जीत के लिए 2 प्रत्याशियों की जरूरत थी. जिसके बाद 3 प्रत्याशियों ने कांग्रेस से हाथ मिला लिया.