रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने नंद कुमार साय को छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम का अध्यक्ष नियुक्त किया है.. राज्य सरकार की तरफ से साय को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने साय को नए दायित्व के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी. कांग्रेस में शामिल होने के बाद से ही कई मंचों पर साय हमेशा सीएम भूपेश बघेल के साथ दिखे. इससे पहली ही अटकलें लगा ली गई थी कि साय को बड़ी जिम्मेदारी मिलने वाली है.
रमन सिंह ने किया व्यंग्य:पूर्व सीएम रमन सिंह ने भी नंदकुमार साय को बधाई दी है. लेकिन उन्होंने बधाई के साथ साथ तंज भी कसा है. रमन सिंह ने कहा भाजपा शासन काल में नंदकुमार साय को केंद्रीय अनुसूचित जनजाति का राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद मिला था, 130 करोड़ आबादी वाले देश में जो 1 पद हुआ करता था वो दिया जाता था. अब उनको किसी निगम मंडल का अध्यक्ष बना दिया गया है. इससे वे संतुष्ट भी नजर आ रहे हैं तो मुबारक हो बधाई हो. जिस प्रकार की खुशी चेहरे पर दिख रही है ऐसा लगा रहा है वे इसी का इंतजार कर रहे थे. पहले बना दिए होते तो और अच्छा होता.