छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Nandkumar Sai: टीएस सिंहदेव के बाद नंदकुमार साय को भी मिली बड़ी जिम्मेदारी, सीएम ने दी बधाई - CG State Industrial Development Corporation

नंदकुमार साय को छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम का अध्यक्ष बनाया गया है. साय को कैबिनेट राज्य मंत्री का दर्जा मिला है. सीएम भूपेश बघेल ने साय को बधाई दी. पूर्व सीएम रमन सिंह ने चुटकी ली है. CG State Industrial Development Corporation

Nandkumar Sai
नंदकुमार साय को कैबिनेट राज्य मंत्री का दर्जा

By

Published : Jun 29, 2023, 11:38 AM IST

Updated : Jun 29, 2023, 11:59 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने नंद कुमार साय को छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम का अध्यक्ष नियुक्त किया है.. राज्य सरकार की तरफ से साय को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने साय को नए दायित्व के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी. कांग्रेस में शामिल होने के बाद से ही कई मंचों पर साय हमेशा सीएम भूपेश बघेल के साथ दिखे. इससे पहली ही अटकलें लगा ली गई थी कि साय को बड़ी जिम्मेदारी मिलने वाली है.

रमन सिंह ने किया व्यंग्य:पूर्व सीएम रमन सिंह ने भी नंदकुमार साय को बधाई दी है. लेकिन उन्होंने बधाई के साथ साथ तंज भी कसा है. रमन सिंह ने कहा भाजपा शासन काल में नंदकुमार साय को केंद्रीय अनुसूचित जनजाति का राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद मिला था, 130 करोड़ आबादी वाले देश में जो 1 पद हुआ करता था वो दिया जाता था. अब उनको किसी निगम मंडल का अध्यक्ष बना दिया गया है. इससे वे संतुष्ट भी नजर आ रहे हैं तो मुबारक हो बधाई हो. जिस प्रकार की खुशी चेहरे पर दिख रही है ऐसा लगा रहा है वे इसी का इंतजार कर रहे थे. पहले बना दिए होते तो और अच्छा होता.

Chhattisgarh First Deputy CM: छत्तीसगढ़ के पहले डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा- बड़ी जिम्मेदारी मिली, आगे भी जारी रहेगी
Chhattisgarh BJP Reaction on TS: टीएस सिंहदेव को डिप्टी सीएम बनाने पर छत्तीसगढ़ भाजपा ने कहा डैमेज कंट्रोल की कोशिश, बाबा के साथ अन्याय
TS Singhdeo Deputy CM Of Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में टीएस सिंहदेव को बनाया गया डिप्टी सीएम, दिल्ली में हुई घोषणा



कौन हैं नंद कुमार साय:हाल ही में कांग्रेस में शामिल होने वाले आदिवासी नेता पहली बार 1977 में मध्य प्रदेश में तपकरा सीट (अब जशपुर जिले में) से जनता पार्टी के विधायक चुने गए थे. वह 1980 में बीजेपी की रायगढ़ जिला इकाई के प्रमुख चुने गए. वह 1985 में तपकरा से बीजेपी विधायक चुने गए. वह 1989, 1996 और 2004 में रायगढ़ से लोकसभा सदस्य और 2009 और 2010 में राज्यसभा सदस्य चुने गए. साय 2003-05 तक छत्तीसगढ़ बीजेपी अध्यक्ष और 1997 से 2000 तक मध्य प्रदेश बीजेपी प्रमुख रहे. नवंबर 2000 में मध्य प्रदेश से अलग होकर छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद वे छत्तीसगढ़ विधानसभा में विपक्ष के पहले नेता बने. साय 2017 में राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (एनसीएसटी) के अध्यक्ष बने.


Last Updated : Jun 29, 2023, 11:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details