छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरदार पटेल का आरक्षण लेने से इनकार करना बड़ी भूल थी : नंद कुमार बघेल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता और राष्ट्रीय मतदाता जागृति मंच के अध्यक्ष नंद कुमार बघेल ने रीवा में आरक्षण को लेकर बड़ा बयान दिया है.

Nand Kumar Baghel statement on reservation in reva
नंद कुमार बघेल, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता

By

Published : Dec 4, 2019, 8:09 PM IST

रीवा :छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता और राष्ट्रीय मतदाता जागृति मंच के अध्यक्ष नंद कुमार बघेल रीवा पहुंचे. जहां उन्होंने रीवा के सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता के दौरान आरक्षण के मुद्दे पर चर्चा की.

नंद कुमार बघेल,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता
उन्होंने कहा कि आजादी के बाद सरदार पटेल ने आरक्षण लेने से इनकार कर दिया था वह एक बड़ी भूल थी. सवर्णों को मिल रहे आरक्षण को लेकर उन्होंने कहा कि हमने 10% आरक्षण का कभी विरोध नहीं किया. और बड़ी संख्या में सवर्णों को इसका लाभ मिल रहा है.

आरक्षण के लिए किया जा रहा संघर्ष

उन्होंने कहा कि 'जनसंख्या के आधार पर आरक्षण की आवश्यकता है. हम देश में जन जागरूकता अभियान चलाएंगे. देश में 52% से ज्यादा ओबीसी की जातियां हैं, जनसंख्या के आधार पर आरक्षण दिलवाने के लिए संघर्ष किया जा रहा है'.

'बड़ा लाभ सवर्णों को मिल रहा है'

सवर्णों को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का बड़ा लाभ सवर्णों को मिल रहा है. जो लोग उच्च पदों पर बैठे हैं. वे भी आरक्षण का सही लाभ लोगों को नहीं दिला रहे हैं.

'संगठन का नाम सोम'

नंद कुमार बघेल ने आगे कहा कि 'हमारे संगठन का नाम सोम है जो एससी, एसटी, ओबीसी और माइनॉरिटी को साथ लेकर चलेगा. जिनकी जितनी भागेदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी होगी"

ABOUT THE AUTHOR

...view details