छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

डीकेएस अस्पताल में अब भी एटीएम कार्ड पर दर्ज है पुनीत गुप्ता का नाम - atm card

नए अधीक्षक के रूप में केके सहारे को ज्वॉइन किए तीन महीने से अधिक का समय हो चुका है, लेकिन कार्ड पर अब भी पुनीत गुप्ता का नाम अंकित है.

डीकेएस अस्पताल

By

Published : Apr 17, 2019, 10:59 PM IST

रायपुरः डीकेएस अस्पताल में लगातार एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. ताजा मामला अस्पताल में मरीजों के जांच के लिए इस्तेमाल होने वाला एटीएम कार्ड का है, जिसमें अधीक्षक के रूप में अब भी अस्पताल के पूर्व अधीक्षक पुनीत गुप्ता का नाम दर्ज है.

डीकेएस अस्पताल में अब भी एटीएम कार्ड पर दर्ज है पुनीत गुप्ता का नाम

बता दें कि नए अधीक्षक के रूप में केके सहारे को ज्वॉइन किए तीन महीने से अधिक का समय हो चुका है, लेकिन कार्ड पर अब भी पुनीत गुप्ता का नाम अंकित है. पैरामेडिकल संघ के प्रदेश अध्यक्ष नरेश साहू ने बताया कि, 'अस्पताल में लगातार इस तरह की अव्यवस्था देखने को मिल रही है. इस तरह के एटीएम को तुरंत बैन किया जाना चाहिए'.

'डॉ. गुप्ता का नाम नहीं सुनना चाहते लोग'
वहीं हॉस्पिटल संघ के अध्यक्ष राकेश गुप्ता का कहना है कि, 'जो अव्यवस्था पुनीत गुप्ता ने अस्पताल के लिए बनाई थी, उसको बदलने की जरूरत है. डॉ. गुप्ता का नाम अब लोग अस्पताल में सुनना भी नहीं चाहते'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details