रायपुर:मदरसों की शिक्षा पर बयान देने वाले छत्तीसगढ़ भाजपा के सह प्रभारी और बिहार राज्य के पूर्व मंत्री नितिन नबीन मुश्किलों से घिरते नजर आ रहे हैं. मौदहापारा थाने में नितिन नबीन के खिलाफ आवेदन देकर उनपर कार्रवाई की मांग मुस्लिम समाज ने की है. उन्होंने पुलिस से लिखित शिकायत की है. रायपुर पुलिस ने मुस्लिम समाज की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है.
बयान पर मुस्लिम समाज नाराज:नितिन नबीन के बयान के बाद मुस्लिम समाज में गुस्सा है. रायपुर में मुस्लिम समाज के लोगों ने शिकायत दर्ज की है. शिकायतकर्ताओं ने कहा कि "मदरसा हमारे लिए शिक्षा का केंद्र बिंदु है. नितिन नबीन के बयान से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है.मामले मेंसीएसपी योगेश साहू ने बताया कि "मौदहापारा थाने में मुस्लिम समाज की ओर से शिकायत की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद पुलिस कार्रवाई करेगी."