रायपुर: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव की तरीखों का एलान कर दिया गया है. राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू होते ही सड़कों पर लगे बैनर पोस्टर्स को नगर निगम ने हटाना शुरू कर दिया है.
आचार संहिता लागू होते ही सड़कों से हटाए गए बैनर पोस्टर - नगरीय निकाय चुनाव
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के एलान के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है. इसके बाद राजधानी रायपुर की सड़कों से बैनर और पोस्टर्स हटाने की कार्रवाई निगम ने शुरू कर दी है.
सड़कों से हटाए गए बैनर पोस्टर
नगरीय निकाय चुनाव के तहत प्रदेश में 130 नगर पंचायत, 38 नगर पालिका, 10 नगर निगम के चुनाव होंगे.
प्रदेश में 5406 मतदान केंद्रों पर करीब 40 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. निकाय चुनाव के लिए 21 दिसंबर को वोटिंग होगी जबकि 24 दिसंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगें.