छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सिनेमाघर को केंद्र से हरी झंडी, राज्य सरकार की अनुमति का इंतजार

केंद्र सरकार ने सिनेमाघरों को खोलने की मंजूरी दे दी है. छत्तीसगढ़ में करीब 7 महीनों से बंद पड़े सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्सेज़ में भी जल्द ही रौनक लौट आएगी. हालांकि अभी राज्य सरकार ने इसे लेकर किसी तारीख का ऐलान नहीं किया है. सिनेमाघरों को खोलने को लेकर क्या तैयारियां हैं, इसे लेकर ETV भारत ने संचालकों से बातचीत की...

Multiplexes and theaters are waiting for approval from the state govt of chhattisgarh
सिनेमाघरों को मंजूरी का इंतजार

By

Published : Oct 12, 2020, 10:11 AM IST

Updated : Oct 12, 2020, 11:22 AM IST

रायपुर:कोरोना संक्रमण ने कई व्यवसायों को प्रभावित किया है. अनलॉक-5 के बाद कई कारोबार पटरी पर आ गए हैं, तो कुछ को आज भी अनुमति का इंतजार है. हम बात कर रहे हैं मनोरंजन के सबसे बड़े साधन सिनेमाघरों की, जहां पिछले 7 महीनों से ताला जड़ा हुआ है. जहां सालोंभर रौनक रहती थी, उन मल्टीप्लेक्सेज़ में अब सन्नाटा पसरा हुआ है. अनलॉक- 5 के बाद सरकार ने मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघरों को खोलने के लिए हरी झंडी दिखा दी है. 15 अक्टूबर से सिनेमाघरों को खोलने की मंजूरी दी गई है, लेकिन ये फैसला पूरी तरह केंद्र ने राज्य सरकार पर छोड़ दिया है. छत्तीसगढ़ में सरकार ने अब तक इसे लेकर कोई भी आदेश जारी नहीं किया है. केंद्र के आदेश के बाद सिनेमाघर संचालकों को उम्मीद की किरण दिखाई दी है, लेकिन राज्य सरकार की अनुमति का वे इंतजार कर रहे हैं.

सिनेमाघरों को मंजूरी का इंतजार

पढ़ें- कवर्धा के इस गांव में खास है मोहल्ला क्लास, बूढ़े बरगद की छांव में बैठकर पढ़ाई का मजा !

छत्तीसगढ़ की अगर बात करें, तो यहां करीब सवा सौ स्क्रीन पर फिल्मों का प्रदर्शन होता था. कुल 57 जगहों पर स्क्रीन पर फिल्में चलती हैं. राजधानी में ही इस समय 4 सिनेमाघर और 5 मल्टीप्लेक्स हैं, जिनमें 19 स्क्रीन पर फिल्में दिखाई जाती हैं. केंद्र से इजाजत मिलने के बाद अब प्रदेश के लोग इंतजार कर रहे हैं कि कब प्रदेश के सिनेमाघरों में फिर से जाकर फिल्म देख पाएंगे. ETV भारत ने सिनेमाघरों के मैनेजर और संचालकों से बात की, तो पता चला कि सभी पिछले 2 महीनों से थोड़ी-थोड़ी तैयारी कर रहे थे, उन्हें पूरी उम्मीद है कि जल्द ही सिनेमाघर खोलने के आदेश मिल जाएंगे.

लंबे समय से कर रहे हैं तैयारी

संचालक आसिफ खान ने बताया कि पिछले 7 महीनों से भले ही सिनेमाघर नहीं चल रहे हों, लेकिन वहां के कर्मचारियों को लगातार वेतन दिया जाता रहा है. ऐसे में यदि अब 50 फीसदी कैपेसिटी के बाद भी सिनेमाघर खोले जाएंगे, तो कहीं न कहीं यह राहत की बात होगी.

सिनेमाघर खोलने की तारीख का इंतजार

सिनेमाघर संचालक लकी रंगशाही ने बताया कि पिछले 7 महीनों से बिल्कुल इनकम नहीं है. ऐसे में भले ही 50 फीसदी कैपेसिटी के साथ ही सही, पर सिनेमाघर खोले जाएं. उन्होंने कहा कि इसके बाद ही उन लोगों की जिंदगी भी पटरी पर आ जाएगी. उन्होंने कहा कि हमारे स्टाफ को हमने पिछले 7 महीनों से छुट्टी दी हुई है. केंद्र सरकार के आदेश के बाद अब हम राह देख रहे हैं कि कब राज्य सरकार सिनेमाघर खोलने की तारीख तय करें.

छत्तीसगढ़ सरकार ने अब तक इस विषय में कोई भी जानकारी सिनेमाघर संचालकों को नहीं दी है. हालांकि केंद्र सरकार ने 50 फीसदी कैपेसिटी के बाद सिनेमाघर को खोलने की इजाजत दे दी है. जब से केंद्र सरकार ने 15 अक्टूबर से मल्टीप्लेक्स खोलने का ऐलान किया है, तब से सिनेमाघर संचालकों में खुशी देखी जा रही है.

Last Updated : Oct 12, 2020, 11:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details