छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

mukhyamantri dai didi mobile clinic yojna: मुख्यमंत्री दाई दीदी मोबाइल क्लीनिक योजना क्या है, जानिए - मुख्यमंत्री दाई दीदी मोबाइल क्लीनिक योजना

मुख्यमंत्री दाई दीदी मोबाइल क्लीनिक योजना के माध्यम से अब तक करीब 1969 कैम्प लगाए जा चुके हैं. रायपुर, बिलासपुर और भिलाई नगर निगम क्षेत्र की स्लम बस्तियों में रहने वाले महिलाओं एवं बच्चियों का इस योजना के माध्यम से इलाज किया गया है. इस योजना का संचालन छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा किया जा रहा है.

mukhyamantri dai didi mobile clinic yojna
मुख्यमंत्री दाई दीदी मोबाइल क्लीनिक योजना

By

Published : Feb 28, 2023, 4:36 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ में 2020 से ही कांग्रेस की भूपेश सरकार ने महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री दाई दीदी मोबाइल क्लीनिक योजना शुरु की है. जिसके तहत दाई दीदी मोबाइल क्लीनिक के जरिये अब तक करीब 1969 कैम्प लगाये जा चुके हैं. जिसमें मुख्यमंत्री दाई- दीदी क्लीनिक के जरिये रायपुर, बिलासपुर और भिलाई के स्लम बस्तियों में रहने वाले 1 लाख 47 हजार 362 महिलाओं और बच्चियों का इलाज किया जा रहा है.

दाई दीदी मोबइल क्लीनिक योजना का उद्देश्य: नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री दाई दीदी मोबइल क्लीनिक योजना का संचालन कर रही है. इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को मुफ्त चिकित्सकीय सहायता प्रदान करना है. इस योजना के तहत दाई दीदी क्लीनिक की मोबाइल मेडिकल यूनिट के वाहन में महिलाओं से संबंधित बीमारियों का निःशुल्क इलाज किया जा रहा है. महिला चिकित्सकों और महिला स्टॉफ की टीम जरूरतमंद महिलाओं एवं बच्चियों तक पहुंचती है.

महिलाओं को मिला मोबाइल मेडिकल यूनिट्स का लाभ

हजारों महिलाओं को मिला मोबाइल मेडिकल यूनिट्स का लाभ: इन मोबाइल मेडिकल यूनिट्स के जरिये 28 हजार 94 महिलाओं का लैब टेस्ट कि जा चुका है. साथ ही 1 लाख 40 हजार 333 महिलाओं को निःशुल्क दवाईयां भी वितरित की गई है. जिसका सीधा लाभ गरीब स्लम क्षेत्र में रहने वाली और मेहनत मजदूरी करने वाली महिलाओं को मिला है. ऐसी महिलाएं समय की कमी या अन्य कई कारणों से अपना इलाज नहीं करा पा रही थीं. लेकिन दाई दीदी मोबाइल क्लीनिक से उन्हें इलाज की सुविधा घर के पास मिल रही है. महिला चिकित्सकों और चिकित्सा स्टाफ के होने से वे सभी बेहिचक इलाज करा पा रही हैं.

यह भी पढ़ें:Kinnar Dance: अर्धनारीश्वर कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी गानों पर किन्नरों के डांस ने बांधा समां

कब हुई इस योजना की शुरुआत: 19 नवंबर 2020 को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जन्म दिवस पर मुख्यमंत्री दाई दीदी मोबाइल क्लीनिक योजना का शुभारंभ किया. छत्तीसगढ़ सरकार ने जरूरतमंद महिलाओं के लिए पायलट प्रोजेक्ट के रूप इस योजना को शुरु किया. मुख्यमंत्री दाई दीदी मोबाइल क्लीनिक योजना में डॉक्टर सहित सभी चिकित्सकीय स्टाफ महिलाएं होती है. इस योजना के तहत केवल महिलाओं का ही निःशुल्क इलाज किया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details