रायपुर: छत्तीसगढ़ में वैक्सीन की खेप लागतार पहुंच रही है. शनिवार को 6 लाख 44 हजार 410 वैक्सीन रायपुर पहुंची. इसमें केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों की वैक्सीन शामिल है. एअर इंडिया फ्लाइट से शनिवार को वैक्सीन रायपुर एयरपोर्ट पहुंची.
रायपुर पहुंची वैक्सीन की 6 लाख से ज्यादा डोज शनिवार को आई वैक्सीन में राज्य सरकार और केंद्र सरकार दोनों की वैक्सीन शामिल है. जो सामान्य रूप से निर्धारित लोगों को लगाई जाएगी. छत्तीसगढ़ सरकार ने भी केंद्र सरकार की तर्ज पर वैक्सीनेशन एप तैयार किया है. जिसमें छत्तीसगढ़ की जनता अपना रजिस्ट्रेशन कर वैक्सीनेशन करा सकती है.
16 जनवरी से शुरू हुआ टीकाकरण
टीकाकरण के पहले चरण की शुरुआत 16 जनवरी से हुई थी. जिसके तहत स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाई गई थी. 8 फरवरी से फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाया जाने लगा. वैक्सीनेशन के अगले चरण की शुरुआत 13 फरवरी से की गई थी, जिसमें 60 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन किया गया. 1 मार्च से प्रदेश में 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई. इसके बाद 1 मई से 18 साल से 44 साल के बीच के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन लगाई जा रही है.
छत्तीसगढ़ में घट रही पॉजिटिविटी दर, लेकिन कम नहीं हो रहे मौत के आंकड़े
छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन और वैक्सीनेशन का असर दिखने लगा है. लॉकडाउन की वजह से जहां प्रदेश में कोरोना के आंकड़ो में कमी आई है. वहीं अब वैक्सीनेशन को लेकर भी लोगों में जागरुकता दिख रही है. खासकर युवा वर्ग टीकाकरण को लेकर ज्यादा उत्साहित है. प्रदेश में पिछले 3 दिनों से संक्रमित मरीजों के आंकड़े लगातार कम होते हुए दिखाई दे रहे हैं. हालंकि कोरोना से होने वाली मौत अभी भी चिंता का कारण बनी हुई है. रोजाना करीब 200 के आसपास कोरोना संक्रमित मरीजों की प्रदेश में मौत हो रही है. शुक्रवार को प्रदेश में 7 हजार 594 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. साथ ही 172 लोगों की मौत भी हुई है.