छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर पहुंची कोविड वैक्सीन की 3 लाख 60 हजार डोज

बुधवार को वैक्सीन की एक और खेप रायपुर पहुंची है. 3 लाख 60 हजार डोज राज्य को मिले हैं. ये वैक्सीन 45+ आयु वर्ग के लोगों के लिए भेजी गई है.

CORONA VACCINE REACHED RAIPUR
रायपुर पहुंची कोविड वैक्सीन की 3 लाख 60 हजार डोज

By

Published : Jun 2, 2021, 10:34 PM IST

रायपुर: वैक्सीन की एक और नई खेप बुधवार को मुंबई से रायपुर पहुंची है. 31 बॉक्स में 3,60,000 वैक्सीन रायपुर पहुंची है. यह वैक्सीन 45+ आयु वर्ग के लोगों के लिए भेजी गई है. बता दें कि प्रदेश में 18 से 44 साल एज ग्रुप के लिए वैक्सीन की कमी होने टीकाकरण का काम प्रभावित हो रहा है.

छत्तीसगढ़ में जनवरी 2021 से अब तक 22 खेपों में 72 लाख 22 हजार 810 कोविशिल्ड के डोज प्राप्त हुए हैं. वही जनवरी से अब तक 8 खेपों में 5 लाख 66 हजार 300 डोज को-वैक्सीन के प्राप्त हुए हैं. इस प्रकार से कुल 77 लाख 89 हजार 110 डोज मिले हैं.

corona vaccine: 45+ वाले आ नहीं रहे, 18+ वाले लौट जा रहे, अलग-अलग नीति खत्म करे केंद्र: टीएस सिंहदेव

18 से 44 वर्ष आयु समूह के लिए अब तक 7 लाख 97 हजार 110 डोज प्राप्त हुए हैं. जिसमें से 1 लाख 50 हजार को-वैक्सीन डोज 1 मई 2021 को, 3 लाख 50 हजार कोविशिल्ड वैक्सीन 8 मई 2021 को और 2 लाख 97 हजार 110 डोज कोविशिल्ड वैक्सीन 15 मई 2021 को मिली है. 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के करीब 7 लाख 89 हजार 690 लोगों का टीकाकरण किया गया है.

छत्तीसगढ़ में वैक्सीन की किल्लत

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा है कि, केंद्र सरकार प्रदेश को वैक्सीन उपलब्ध नहीं करवा पा रही है. जिसके कारण 18 से अधिक उम्र के वालों का टीकाकरण प्रभावित हो रहा है. वहीं 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए प्रदेश में वैक्सीन पर्याप्त है, लेकिन इस वर्ग के लोग टीका लगवाने नहीं आ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि, केंद्र सरकार को 18 + और 45 + के लिए बनी अलग-अलग नीति अब खत्म कर देनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details