रायपुर:छत्तीसगढ़ में 24 घंटे के दौरान 172 जूनियर डॉक्टर्स ने इस्तीफा दे दिया है. रायपुर, रायगढ़ और सिम्स बिलासपुर से जूनियर डॉक्टर्स इस्तीफा दे चुके हैं. इसमें जेएलएन मेडिकल कॉलेज से 35, रायगढ़ में 45 और सिम्स बिलासपुर में 92 डॉक्टरों ने अपना इस्तीफा दे दिया है. डॉक्टरों का आरोप है कि उन्हें पिछले 2 महीने से वेतन नहीं मिला है.
डॉक्टरों का आरोप है कि अस्पतालों के कोरोना वार्डों में ड्यूटी के दौरान सुरक्षा के लिए कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं. डॉक्टर्स वेतन नहीं मिलने, सही तरीके से ड्यूटी नहीं लगाने और कोविड वार्ड में सुरक्षा और सुविधाएं नहीं मिलने से नाराज हैं. बता दें कि प्रदेश में एस्मा (एसेंशियल सर्विसेज मैनेजमेंट एक्ट) एक्ट लागू है. एस्मा के लागू होने के बाद अगर कोई कर्मचारी हड़ताल पर जाता है तो वह अवैध और दंडनीय है. ऐसे वक्त में स्वास्थ्यकर्मी भी अपनी सेवाओं से पीछे नहीं हट सकते. ऐसे में डॉक्टरों का ये फैसला उनके लिए भी परेशानी का सबब बन सकता है.
पढ़ें:भूपेश बघेल ने 'रोबोट नर्स' का किया शुभारंभ, रायपुर एम्स को सौंपा