छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राहत भरी खबर: छत्तीसगढ़ में 1 लाख से ज्यादा कोरोना मरीज स्वस्थ

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से जंग जीतने वाले मरीजों की संख्या एक लाख के पार हो चुकी है. छत्तीसगढ़ में अबतक 1 लाख 551 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

Corona test Center of Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में कोविड 19 केस

By

Published : Oct 7, 2020, 5:35 PM IST

Updated : Oct 7, 2020, 7:06 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में जहां एक ओर कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ रहा है. वहीं दूसरी ओर राहत देने वाली बात यह है कि प्रदेश में ठीक होने वाले कोरोना मरीजों का आंकड़ा भी उतनी ही तेजी से बढ़ रहा है. छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से जंग जीतने वाले मरीजों की संख्या एक लाख के पार हो चुकी है. छत्तीसगढ़ में अबतक 1 लाख 551 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. खास बात यह है कि इसमें से 42 हजार 553 मरीज हो होम आइसोलेशन में रहकर ठीक हो चुके हैं और 57 हजार 998 मरीज ऐसे हैं, जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है.

पढ़ें-रायपुर शहर से कोरोना के 75 फीसदी मामले, ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण महज 25 फीसदी

मंगलवार तक प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 1 लाख 28 हजार 893 हो गई है. जिनमें से 27 हजार 238 वर्तमान में सक्रिय हैं. संक्रमण रेट बढ़ने के साथ ही टेस्ट की संख्या भी बढ़ा दी गई है. मंगलवार को 21 हजार 581 टेस्ट किए गए हैं. वहीं अब तक प्रदेश में 1 हजार 104 लोगों की मौत हो चुकी है.

यह भी पढ़ें-कोरोना संक्रमित मरीज भी खा रहे सामान्य मरीजों वाला भोजन, अभी तक पेंडिंग है टेंडर

पॉजिटिव आ रहे नतीजे

छत्तीसगढ़ में बीते करीब 2 महीने से होम आइसोलेशन की प्रक्रिया शुरू की गई थी. अब इसके नतीजे सकारात्मक और राहत देने वाली रही है. एसिंप्टोमेटिक और माइल्ड सिम्टम्स वाले मरीजों को घर में रखा जाता है. होम आइसोलेशन में ऐसे मरीजों का उपचार किया जाता है. अब इसके जो नतीजे सामने आ रहे हैं, वह बेहद ही सकारात्मक है.

Last Updated : Oct 7, 2020, 7:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details