रायपुर: 23 जून को छत्तीसगढ़ में मानसून की एंट्री होने के बाद पिछले सप्ताह लगातार बारिश हुई. लेकिन पिछले 4 से 5 दिनों से बारिश थमी हुई है. बारिश नहीं होने से प्रदेश के कई शहरों में अधिकतम तापमान 6 से 8 डिग्री तक बढ़ गया है. जिसके कारण उमस और गर्मी भी बढ़ गई है. सोमवार को राजधानी में सुबह से हल्के बादल छाए हुए हैं. रायपुर का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री के आसपास रह सकता है.
Monsoon Slows Down In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में मानसून की रफ्तार थमी, उमस और गर्मी बढ़ी
Monsoon Slows Down In Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में मानसून की रफ्तार थम गई है. मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. Chhattisgarh Monsoon Update
अधिकतम तापमान में वृद्धि होने से उमस और गर्मी बढ़ गई है. आने वाले 2 दिनों तक प्रदेश के तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. मानसून द्रोणिका मध्य समुद्र तल पर बीकानेर, ग्वालियर, सीधी, अंबिकापुर, बालासोर और वहां से पूर्व की ओर उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक फैला हुआ है. एक चक्रवाती चक्रवात उत्तर प्रदेश के मध्य भाग में स्थित है, जो मध्य समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई तक फैला हुआ है. सोमवार को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं.-मौसम वैज्ञानिक जनक राम साहू
छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान:रविवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री. पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 32 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 32 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.9 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 35 डिग्री न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री दर्ज किया गया.