छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सिंहदेव की नाराजगी के बाद विपक्ष का सदन में हंगामा, विधानसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित - नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक

monsoon-session-of-chhattisgarh-legislative-assembly-live
छत्तीसगढ़ का मानसून सत्र

By

Published : Jul 27, 2021, 8:05 AM IST

Updated : Jul 27, 2021, 3:10 PM IST

15:08 July 27

बृहस्पति मामले में सिंहदेव की नाराजगी और विपक्ष का हंगामा, सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित

विधानसभा के दूसरे दिन की कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है. मंगलवार को कार्यवाही शुरू होने के बाद बृहस्पति सिंह के मामले में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने सदन में बयान दिया. उन्होंने बृहस्पति सिंह के FIR की कॉपी पढ़कर सुनाई. जिसके बाद विपक्ष भड़क गया. विपक्ष का कहना था कि यह मुद्दा वह नहीं है. जिस पर वक्तव्य दिया जा रहा है. इस बीच अचानक स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव खड़े हुए और सदन से बाहर चले गए. इसके बाद बीजेपी ने सरकार पर सदन में जमकर तंज कसा. बीजेपी सदस्यों ने कहा कि ऐसी स्थिति में सदन चलाने का कोई औचित्य नहीं है. उन्होंने फिर से सदन की कमेटी गठित कर इस मामले में जांच कराने की मांग की.  

इस पूरे मसले पर पर बीजेपी विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा कि गृहमंत्री का बयान उस घटना से अलग था. इसलिए अपनी स्थिति स्पष्ट नहीं होने पर उन्होंने सदन से बाहर जाने का फैसला लिया है. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने इस मामले में विधानसभा अध्यक्ष से हस्तक्षेप की मांग की और स्थिति स्पष्ट करने की बात कही. पूर्व सीएम रमन सिंह ने भी बृहस्पति सिंह और टीएस सिंहदेव मामले में कहा कि यह पूरे सदस्य के मान सम्मान का मामला है. बीजेपी सदस्य इस मुद्दे पर विधानसभा की कमेटी से जांच कराने की मांग पर अड़े रहे. पूरे हंगामे के बाद विधानसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है. 

14:16 July 27

पीएल पुनिया के फोन के बाद सिंहदेव विधानसभा पहुंचे

पीएल पुनिया के फोन आने के बाद टीएस सिंहदेव विधानसभा पहुंचे. मुख्यमंत्री से कुछ देर में चर्चा होगी.  मुख्यमंत्री कक्ष में सिंहदेव के साथ सीएम और कैबिनेट के दूसरे मंत्री करेंगे चर्चा.  

14:08 July 27

टी एस सिंहदेव वापस विधानसभा के लिए निकले

गृहमंत्री के बयान के बाद इस मामले का पटक्षेप माना जाना चाहिए था. लेकिन माननीय सिंहदेव साहब सदन छोड़कर चले गए उनसे बातचीत कर पूरे मसले को सुलझा लिया जाएगा- रविन्द्र चौबे

13:34 July 27

ढाई साल आते-आते सरकार पूरी तरह बिखर चुकी: रमन सिंह

सदन में सरकार के जवाब से विपक्ष असंतुष्ट

सरकार पर किया हमला

'नेता प्रतिपक्ष ने कहा यह मामला मंत्री पर आरोप का है'.

'मंत्री पर विधायक ने जान से मारने का आरोप लगाया है'

'गृह मंत्री जी सोए रहते है और घटना के दूसरे दिन जागते हैं'

ढाई साल आते आते सरकार पूरी तरह बिखर चुकी है

सरकार के एक जवाबदार मंत्री ने ये कहते हुए सदन छोड़ दिया हैं कि जब तक सरकार जवाब नहीं देती मैं इस सदन में नहीं आउंगा. जब मंत्री का भरोसा सरकार पर नहीं है तो जनता क्यों करेगी. :रमन सिंह

ये इतिहास की पहली घटना है  कि एक मंत्री ने सरकार के खिलाफ सदन छोड़ दिया: बृजमोहन अग्रवाल

13:25 July 27

बृहस्पति सिंह और टीएस सिंहदेव विवाद मामला

बंगले पहुंच सिंहदेव

सरकार की ओर से गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का सदन में बयान

'पायलेट वाहन सहित सुरक्षित गंतव्य तक पहुंच गए थे'

'जिसमे उनके फॉलो वाहन से एक गाड़ी टकराई'.

'उनकी चाबी लेकर गाड़ी में तोड़फोड़ किया गया है'.

'वाहन चालक सुदर्शन सिंह की शिकायत पर FIR किया गया'.

'पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया'

'बृहस्पति सिंह को Z सुरक्षा श्रेणी दी गई'

13:19 July 27

सदन छोड़कर बंगले पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव

सदन से बाहर जाते हुए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव

बृहस्पति- टीएस सिंहदेव मामले में छत्तीसगढ़ में गर्माई सियासत

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव अचानक सदन छोड़कर बाहर निकले

सदन में टीएस ने कहा- 'मैं भी इंसान हूं, मेरी भी सहन शक्ति है'.

'सरकार  मामले में अपना रुख साफ करें'

टीएस के बाहर जाने पर सीएम ले रहे आपात बैठक

टीएस सिंहदेव फिलहाल विधानसभा से निकलकर अपने बंगले पहुंचे

12:03 July 27

सदन में उठा रेमडीशिविर इंजेक्शन का मुद्दा

सदन में रेमडीशिविर इंजेक्शन का मुद्दा उठा. स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने कहा की कहीं भी शिकायत मिलेगी तो जांच होगी और कार्रवाई की जाएगी. 

11:56 July 27

कोरोना शुल्क की राशि खर्च होने पर सदन से बाहर निकले भाजपा विधायक

सरकार के जवाब पर विपक्ष ने कड़ी आपत्ति जताते हुए सदन को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया और सदन से बाहर निकले.

11:44 July 27

कोरोना शुल्क की राशि सुरक्षित है: मो अकबर

शराब पर कोरोना के लिए जो अतिरिक्त राशि ली गई. उसमें से कोई राशि कोरोना पर खर्च नहीं हुआ, कोरोना शुल्क की राशि अंग्रेजी माध्यम स्कूल के लिए 36 करोड़ कैसे खर्च कर दिया गया, कोरोना शुल्क अलग मदों पर खर्च हो रहा इसकी जांच होनी चाहिए: अजय चंद्राकर

11:35 July 27

मनरेगा में भुगतान के मामले में छत्तीसगढ़ देश में चौथे नंबर पर: सिंहदेव

शैलेष पांडेय द्वारा मंत्री टीएस सिंहदेव से सवाल पूछने पर अजय चंद्राकर ने टोका कहा- आप लोग उन्हें कल से परेशान कर रहे हैं तो शैलेष पांडेय ने कहा - 'मैं उनकी राजनीतिक हत्या नहीं कर रहा हूं'

11:28 July 27

सरकार की नीयत पर सवाल उठता है: कौशिक

सामाजिक समिति की बैठक नहीं होने पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि जब विधानसभा आयोजित हो सकती है. कांग्रेस का प्रदर्शन हो सकता है तो समिति की बैठक क्यों नहीं ? 

11:25 July 27

मंत्री कवासी लखमा के बदले मंत्री मो अकबर के जवाब देने पर विपक्ष ने आपत्ति की

सामाजिक समिति में सदस्य पदेन हैं,  सामाजिक समिति की बैठक कोरोना के चलते नहीं हुई:अकबर

ढाई साल में अगर एक भी नाम नहीं एक भी बैठक नहीं हुई तो इसका मतलब नहीं - धरम लाल कौशिक

11:22 July 27

शराब बंदी को लेकर बनी समितियों के सदस्य का मुद्दा उठा

कुलदीप जुनेजा के सवाल का टीएस सिंहदेव के जवाब पर सदन में अजय चंद्राकर ने कहा- जुनेजा जी को जवाब समझ नहीं आ रहा. वे इसे देव गुरू 'बृहस्पति' से पूछ लें. संसदीय कार्य मंत्री चौबे ने विलोपित करने की मांग की. 

11:06 July 27

छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू

सड़क को लेकर सरकार और विपक्ष में तीखी बहस. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव विधायकों के सवालों के दे रहे जवाब

09:14 July 27

लोक महत्व के विषयों पर होगी चर्चा

छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना के काम धीमी गति से चलने के कारण उत्पन्न स्थिति पर चर्चा विधायक अजय चंद्राकर शुरू करेंगे. इसके अलावा एक और लोक महत्व के विषय हसदेव और मांड नदी के जलग्रहण क्षेत्र में कोयला खनन की अनुमति दिए जाने से निर्मित स्थिति पर विधायक धर्मजीत सिंह चर्चा शुरू करेंगे. 

प्रश्नकाल में उठेंगे ये अहम सवाल

विधानसभा के प्रश्नकाल में आज कई अहम सवाल पूछे जाएंगे. इनमें प्रदेश के कॉलेजों में कितने पद स्वीकृत और रिक्त हैं. इसका सवाल विधायक किस्मत लाल नंद उच्चशिक्षा मंत्री से पूछेंगे. इसके अलावा मनरेगा के तहत हुए काम और भुगतान के संबंध में सवाल भी अहम है. इसके अलावा जांजगीर जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत हुए काम और उसकी गुणवत्ता के संबंध में भी सवाल विधायक इंदू बंजारे पूछेंगी. इस तरह कई सवालों का जवाब पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव देंगे. कुछ सवाल बेहद अहम विषय शराबबंदी को लेकर गठित समिति के संबंध में है. विधायक विद्यारतन भसीन इस संबंध में सवाल पूछेंगे. कोरोना की दूसरी लहर में बिलासपुर जिले में कितने लोगों की मौत हुई. कितने लोग प्रभावित हुए के संबंध में भी सवाल सदन में आज पूछे जाएंगे.

07:42 July 27

chattishgarh vidhansabha live update

रायपुर: आज छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र की कार्यवाही का दूसरा दिन है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सदन में आज वित्तीय वर्ष 2021-22 का पहला अनुपूरक बजट पेश करेंगे. छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर होल्डिंग कंपनी और उसकी सहायक कंपनियों का वार्षिक प्रतिवेदन भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सदन पटल पर रखेंगे. राजधानी रायपुर के शारदा चौक से लेकर तात्यापारा चौक तक की सड़क चौड़ीकरण नहीं किए जाने को लेकर बृजमोहन अग्रवाल नगरीय प्रशासन मंत्री का ध्यानाकर्षण करेंगे. दुर्ग-रायपुर बायपास निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण से प्रभावित किसानों को मुआवजा नहीं मिलने का मुद्दे पर अरुण वोरा राजस्व मंत्री का ध्यानआकर्षित करेंगे.

पहला दिन रहा हंगामेदार

सत्र के पहले दिन विपक्ष सरकार पर हमलावर रहा. पूर्व सीएम रमन सिंह ने सीएम भूपेश बघेल पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने विज्ञापन के लिए जारी राशि को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश की. रमन सिंह ने कहा कि, प्रदेश के विकास एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिए राज्य सरकार के पास पैसे नहीं है. लेकिन प्रचार-प्रसार पर भरपूर पैसा खर्च किया जा रहा है. डॉ रमन सिंह द्वारा पूछे गए प्रश्न के जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि, लगभग ढाई साल के कार्यकाल में सरकार ने प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को 2 अरब 08 करोड़ 71 लाख 85 हज़ार 427 रुपये का विज्ञापन दिया है.

Last Updated : Jul 27, 2021, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details