रायपुर:छत्तीसगढ़ में रोड हादसों की मॉनिटरिंग करने के लिए अब पुलिस विभाग आई-रेड एप्लीकेशन की मदद लेने जा रहा है. पहले इस एप्लीकेशन के माध्यम से 6 राज्यों में एक्सीडेंट के मामलों की मॉनिटरिंग की जा रही है. वहीं अब छत्तीसगढ़ में भी इसे डेमो के रूप में शुरू किया गया है. आई-रेड एप्लीकेशन मोबाइल पर ऑपरेट किया जा रहा है, ताकि कहीं भी सड़क हादसे होने पर मौके पर जांच अधिकारी पहुंचकर इस एप्लीकेशन में जानकारी भरेंगे और सड़क की स्थिति क्या है इसका पूरा ब्यौरा इस एप्लीकेशन में अपलोड करेंगे. अब से रोड एक्सीडेंट का पूरा डाटा इस एप्लीकेशन के माध्यम से बनाया जाएगा.
पुलिस विभाग आई-रेड एप्लीकेशन के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं की करेगा मॉनिटरिंग
ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर ने बताया कि आई-रेड करके एक एप्लीकेशन बनाया गया है. इसका पूरा नाम इंडिकेटेड रोड एक्सीडेंट डाटा है. सड़क में जितनी भी दुर्घटनाएं होती है चाहे उसमें अपराध दर्ज हुआ हो या अपराध दर्ज ना हुआ हो, ऐसे डाटा को हम एक एप्लीकेशन के माध्यम से इकट्ठा करेंगे. इस एप्लीकेशन में 4 डिपार्टमेंट को जोड़ा गया है. जिसमें पुलिस डिपार्टमेंट, परिवहन विभाग, हेल्थ और ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट शामिल हैं.
ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि प्रदेश में कहीं भी एक्सीडेंट होगा तो वहां पर मौके पर हमारी पेट्रोलिंग टीम पहुंचकर और घटना का पूरा डिटेल जुटाएगी. जैसे एक्सीडेंट किस समय हुआ, कैसे हुआ, कितने लोग घायल हुए, कितने की मौत हुई, किस गाड़ी से एक्सीडेंट हुआ है, उस दुर्घटना का कारण क्या निकलकर आया, और उन घायलों का इलाज करने के लिए कहां भेजा गया है. यह सब इस एप्लीकेशन में पूरा डिटेल के साथ अपलोड किया जाएगा.