रायपुर: राजधानी में गुरूवार को कई रसूखदारों के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की थी. अब इस पर सियासत शुरू हो गई है. मामले में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि प्रदेश में जो भी कार्रवाई की जाए, उसकी जानकारी राज्य सरकार को दी जानी चाहिए. बता दें कि प्रदेश भर में एक दर्जन से ज्यादा रसूखदार लोगों के यहां आयकर विभाग की टीम ने दबिश दी है. इस कार्रवाई के बाद कारोबारियों में हड़कंप मच गया है.
बता दें की दिन में छापेमारी की कार्रवाई शूरू हुई थी. लेकिन अब तक कई ठिकानों में कार्रवाई जारी है. इस बीच पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल छापेमारी को सामान्य प्रक्रिया बताया. तो वहीं दूसरी ओर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि 'इस कार्रवाई में ज्यादातर लोग वो हैं जो पूर्व सरकार में मलाईदार पदों पर बैठे थे'. उन्होंने कहा कि 'ये आयकर विभाग का मामला है, मैं और अधिक कुछ नहीं कहूंगा. ये एक सतत प्रक्रिया है लेकिन जो भी कार्रवाई की जाए राज्य सरकार को जानकारी दी जानी चाहिए'.
महापौर भी लपेटे में