रायपुर : सरकारी राशन दुकानों का रंग बदलकर तिरंगे रंग में किए जाने के फैसले पर घमासान छिड़ गया है. इस मामले में पूर्व सीएम रमन सिंह के बयान पर मोहन मरकाम ने हमला बोला है. मोहन मरकाम ने इस मुद्दे पर ट्वीट कर रमन सिंह पर निशाना साधा है.
राशन दुकानों के रंग पर सियासी घमासान, रमन पर बरसे मरकाम - पीसीसी अध्यक्ष
राशन दुकानों को तिरंगे रंग में रंगवाने को लेकर राजनीति शुरू हो गई है, रमन सिंह के बयान के बाद पीसीसी अध्यक्ष ने भी बयान दिया है.
मोहन मरकाम
रमन सिंह ने कहा था की सरकारी योजनाओं का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए, जिस पर पलटवार करते हुए मोहन मरकाम ने ट्वीट किया है कि 'तिरंगे का विरोध मतलब देश और संविधान का विरोध है. तिरंगे का विरोध उन सभी वीर सैनिकों और स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान है, जिन्होंने तिरंगे की खातिर अपनी जान दी'. 'ऐसे तुच्छ बयान देकर रमन सिंह ने अपनी संकीर्ण मानसिकता का परिचय दिया है. जो उनकी मातृ संस्था का विचार है'.