छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोई विधायक दिल्ली में हाईकमान से कर सकता है मुलाकात, इसमें क्या बुराई है: मोहन मरकाम - पीसीस चीफ मोहन मरकाम

दिल्ली से लौटे कांग्रेस विधायकों ने पीसीस चीफ मोहन मरकाम (PCC Chief Mohan Markam) से मुलाकात की. विधायकों के दिल्ली दौरे को लेकर मोहन मरकाम ने कहा कि हाईकमान से मिलने कोई भी विधायक कभी भी जा सकता है.

PCC Chief Mohan Markam
पीसीस चीफ मोहन मरकाम

By

Published : Oct 5, 2021, 5:00 PM IST

Updated : Oct 5, 2021, 5:36 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में राजनीतिक उठापटक (Political Upheaval In Chhattisgarh) लगातार जारी है. पिछले 5 दिनों से दिल्ली में डटे कांग्रेस के विधायक कल शाम रायपुर पहुंचे. वहीं रायपुर पहुंचकर आज उन्होंने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश (Pradesh Congress Committee) अध्यक्ष मोहन मरकाम से मुलाकात की. इस मुलाकात को लेकर मरकाम ने कहा कि हम लोग राजनीतिक दल के लोग हैं तो राजनीतिक बातें होती हैं. इसमें गोपनीय जैसी कोई बात नहीं है. विधायकों से संगठन के बारे और अन्य गतिविधियों को लेकर चर्चाएं हुई हैं.

पीसीस चीफ मोहन मरकाम

मोहन मरकाम (Mohan Markam) ने कहा कि एक संगठन के मुखिया होने के नाते हमारे विधायक आते जाते रहेंगे. अगर कोई बात या समस्या है तो उन बातों को हमारे पास रखेंगे. हम राजनीतिक लोग हैं जो राजनीति की चर्चा क्यों नहीं होगी.

उत्तर प्रदेश में अपने नंबर बढ़ाने के लिए ऐसा कर रह हे सीएम भूपेश बघेल: बीजेपी

बिना बताए विधायकों के दिल्ली जाने के सवाल पर मोहन मरकाम (Mohan Markam) ने कहा कि हमने पहले ही कहा है कि अगर हाईकमान के पास कोई विधायक जाना चाहता है या मिलना चाहता है तो इसमें बुराई क्या है. हमारे सम्मानीय विधायक हाईकमान से मिलने के लिए गए थे और अपनी बात करने के लिए वहां गए थे इसमें कोई बुराई नहीं है.

विधायकों के भारत भ्रमण के सवाल बोले मोहन मरकाम

छत्तीसगढ़ में अक्टूबर महीने में विश्व आदिवासी फेस्टिवल (World Tribal Festival) मनाया जाएगा. जिसमें वे खुद आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री को न्योता देने जाएंगे. हमारे विधायकों को अलग-अलग प्रदेश में ड्यूटी दी गई है. अलग-अलग राज्यों में न्यौता देने हमारे विधायक जाएंगे.

Last Updated : Oct 5, 2021, 5:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details