छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मोहन मरकाम ने किया जीत का दावा - panchayat elections in chhattisgarh

मोहन मरकाम ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर पंचायत चुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा किया है. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी मौजूद रहे.

mohan markaam
मोहन मरकाम

By

Published : Feb 4, 2020, 6:13 PM IST

Updated : Feb 4, 2020, 6:47 PM IST

रायपुर : त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के तीन चरण पूरे हो चुके हैं. वहीं कुछ जगहों के नतीजे आ चुके हैं और कुछ के नतीजे आने बाकि हैं. वहीं अब तक पंचायत चुनाव के अब तक आए नतीजों को लेकर मरकाम ने कहा कि, 'पंचायत चुनाव में जो नतीजे आ रहे हैं, वे सरकार के 1 साल के काम का नतीजा है'.

मोहन मरकाम ने पंचायत चुनाव में किया जीत का दावा

उन्होंने कहा कि, 'सरकार ने 1 साल में बहुत ही अच्छे काम किए हैं, जिससे सभी लोगों को लाभ मिला है. अभी सभी जगह से नतीजे नहीं आए हैं जैसे ही सभी जगहों से नतीजे आने लगेंगे तो स्थिति और भी स्पष्ट हो जाएगी'.

पढ़ें : 'आप' का घोषणा पत्र : स्कूलों में पढ़ाया जाएगा देशभक्ति का पाठ

मरकाम ने ये भी कहा कि, 'अब तक हम 27 जिला पंचायतों में से 22 में स्पष्ट बहुमत बनाए हुए हैं, जब नतीजे साफ होंगे तो स्थिति और स्पष्ट हो जाएगी. हमने 150 में से तकरीबन 100 जनपद चुनाव भी जीते हैं. बता दें कि पंचायत चुनाव के तीनों चरण पूरे हो चुके हैं और कांग्रेस अपनी अच्छी स्थिति को लेकर जीत का दावा भी कर रही है'.

Last Updated : Feb 4, 2020, 6:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details