छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

किरणमयी का बयान महिलाओं का अपमान, किसी भी महिला के लिए इज्जत सबसे पहले: रेणू जोगी - महिला संबंधों पर विवादास्पद बयान

रेणू जोगी ने कहा कि किरणमयी नायक का बयान महिलाओं का अपमान है. इतने जिम्मेदार पद पर बैठकर अगर किरणमयी नायक ऐसे बयान देती हैं, तो मैं उनसे सहमत नहीं हूं.

mla renu-jogi-termed-kiranmayi-nayak-controversial-statement
विधायक रेणु जोगी

By

Published : Dec 11, 2020, 4:14 PM IST

रायपुर: दुष्कर्म के मामलों को लेकर राज्य महिला आयोग अध्यक्ष किरणमयी नायक के बयान को जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) प्रमुख रेणू जोगी ने हास्यास्पद बताया है. ETV भारत से बातचीत में रेणू जोगी ने कहा कि किरणमयी नायक का बयान महिलाओं का अपमान है. इतने जिम्मेदार पद पर बैठकर अगर किरणमयी नायक ऐसे बयान देती हैं, तो मैं उनसे सहमत नहीं हूं.

रेणू जोगी, प्रमुख, जेसीसी (जे)

रेणु जोगी ने कहा कि, 'यह हास्यास्पद बयान है. किसी भी महिला का पहला दायित्व अपनी इज्जत की रक्षा करना होता है. प्रेम संबंध एक स्वाभाविक प्रक्रिया है. कोई भी महिला यह नहीं चाहती कि उसके चरित्र या उसकी इज्जत पर कोई हाथ डाले.'

पढें:'पहले मर्जी से लिव इन में रहती हैं फिर रेप का केस दर्ज कराना चाहती हैं, ऐसी लड़कियां न्याय न मांगें'

लिव इन गलत परंपरा: किरणमयी नायक

ETV भारत से किरणमयी नायक ने कहा था कि, 'लड़कियां मर्जी से गलत संबंधों में पड़ती हैं. पढ़ी-लिखी होकर गलत रिश्ते में रहती हैं फिर रिपोर्ट लिखवाने आती हैं. ऐसी लड़कियां न्याय की उम्मीद न करें क्योंकि आपने गलत किया है. किरणमयी नायक ने ETV भारत से बातचीत के दौरान कहा था कि ये फिल्मी तरीके हैं कि लोग लिव इन में रह रहे हैं, हीरो-हिरोइन रह रहे हैं तो यहां भी लिव इन में रहना शुरू कर दें. ये गलत परंपरा है. इन सबके चक्कर में महिलाओं और लड़कियों को नहीं आना चाहिए.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details