रायपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया गया है. जिसके कारण गरीब और जरूरतमंदों को भोजन भी नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में गुरूवार को रायपुर उत्तर के विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा राजधानी के रेलवे स्टेशन पहुंच कर वहां के कुली भाइयों को राशन देकर मदद की.
रेलवे स्टेशन में कुलियों मदद करने पहुंचे विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा
रायपुर उत्तर के विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा ने गुरूवार को रायपुर रेलवे स्टेशन पहुंच कर कुली भाइयों को राशन दान कर उनकी मदद की. इस दौरान जुनेजा ने कहा कि वे लगातार मुख्यमंत्री से संपर्क कर जरूरतमंदों तक मदद पहुंचा रहे हैं.
रेलवे स्टेशन के कुलियों ने कहा कि उन्हें राशन की दिक्कत जा रही है. विधायक को इसकी जानकारी मिलते ही तत्काल उनकी मदद करने पहुंच गए. बुधवार को विधायक जुनेजा ने कुष्ठ रोगियों की राशन देकर मदद की थी. इस कड़ी में आज स्टेशन में कार्य करने वालों ने राशन मिलने पर उन्होंने विधायक का धन्यवाद किया.
विधायक जुनेजा ने कहा कि मैं स्वयं मुख्यमंत्री बघेल की मदद से भी लोगों से सम्पर्क कर राशन की जानकारी ले रहा हूं. जिससे प्रदेश की जनता के साथ-साथ जो दूसरे प्रदेश से आए हैं, उन्हें भी राशन को लेकर किसी प्रकार की दिक्कत ना जाए. राशन वितरण के दौरान स्टेशन के कर्मचारी और कुली मौजूद रहे .