रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजनीति में भारी गहमागहमी के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजधानी रायपुर पहुंचे. रायपुर एयरपोर्ट पर बड़ी तादाद में उनके समर्थकों ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया. इस दौरान दिल्ली पहुंचे विधायक भी मुख्यमंत्री के साथ राजधानी रायपुर पहुंचे. इस मौके पर ईटीवी भारत ने विधायक बृहस्पति सिंह से खास बातचीत की है.
सवाल- आप सभी दिल्ली रवाना हुए थे क्या चीजें निकलकर सामने आई है?
जवाब - विधायक बृहस्पति सिंह ने कहा दिल्ली पहुंचकर हम लोगों ने अपने नेताओं से मुलाकात की. कांग्रेस की मंदिर एआईसीसी को बोलते हैं. जहां से हमारी टिकट तय होती है. उनके दर्शन को लेकर हम लोग गए हुए थे. छत्तीसगढ़ में चुनाव के 2 साल बचे हुए हैं. उसकी तैयारी और रणनीति बनाने के लिए गए हुए थे. साल 2018 चुनाव के दौरान भी हम लोग रणनीति बनाने के लिए इस तरह से दिल्ली गए थे और राहुल गांधी के मार्गदर्शन और पीएल पुनिया के सुझाव पर और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मेहनत पर सरकार बनाई. हम चाहते हैं कि फिर से उनका मार्गदर्शन मिले. पीएल पुनिया का सहयोग मिले और सीएम भूपेश बघेल अच्छा काम करें ताकि हम लोग फिर से अपनी सरकार बना सकें.
कांग्रेस में एक गुट सरकार बनाने में तो दूसरा गुट सरकार बचाने में लगा हुआ है: धरमलाल कौशिक
सवाल- ढाई -ढाई साल के मुख्यमंत्री को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी. क्या लग रहा है?
जवाब- यह विरोधियों की हवा थी, इस तरह की कोई बातें नहीं थी, राहुल गांधी ने, पीएल पुनिया ने या मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ऐसा कभी बोला क्या, कहीं से ऐसी कोई बात नहीं थी. कुछ लोग षड्यंत्र रच रहे थे कि ग्वालियर महाराजा की तरह सरगुजा महाराजा का भी भाजपा के लोग उपयोग करें. लेकिन सरगुजा महाराजा टीएस सिंह देव बहुत होशियार आदमी हैं. कोई भी पार्टी के विरोध में बातें उन्होंने नहीं की है. राहुल गांधी का जो फैसला होता है हम सभी के लिए सर्वमान्य होता है.