छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राम मंदिर निर्माण: कांग्रेस विधायक ने 1 लाख 11 सौ 11 रुपये का दिया दान - रायपुर न्यूज

कांग्रेस नेता और राजिम विधायक अमितेष शुक्ल ने राम मंदिर निर्माण के लिए दान दिया है. विधायक अमितेष शुक्ल ने 1 लाख 11 सौ 11 रुपये का दान दिया है. साथ ही उन्होंने सभी लोगों से बढ़ चढ़कर दान करने का आग्रह किया है.

mla-amitesh-shukla-donated-1-lakh-rupees-for-construction-of-ram-temple
कांग्रेस विधायक ने 1 लाख 11 सौ 11 रुपये का दिया दान

By

Published : Jan 29, 2021, 4:09 AM IST

रायपुर:कांग्रेस नेता और राजिम विधायक अमितेष शुक्ल भगवा रंग में रंगे नजर आए. उन्होंने न केवल भगवा वस्त्र धारण किया, बल्कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए बड़ी धनराशि दान करने की घोषणा भी की. विधायक ने राजिम रेस्ट हाउस में पत्रकारों से चर्चा भी की.

पढ़ें: राम मंदिर निर्माण निधि संग्रहण समिति ने निकाली रथ यात्रा

विधायक अमितेष शुक्ल ने बताया कि वे अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए एक लाख 11 हजार एक सौ ग्यारह रुपये दान कर रहे हैं. उन्होंने श्रीराम मंदिर ट्रस्ट के नाम से चेक जारी किया है. कहा कि वे इस चेक को अयोध्या भेजेंगे.

पढ़ें: अयोध्या में मस्जिद निर्माण का काम शुरू, होंगी ऐसी खूबियां

मंदिर निर्माण कार्य जल्द पूरा होने की कामना

विधायक अमितेष शुक्ल ने कहा कि वे अयोध्या के श्रीराम मंदिर से महासचिव के नाम एक पत्र भी लिखा है. जिसमें उन्होंने मंदिर की नींव रखने पर देशवासियों को बधाई दी. मंदिर निर्माण कार्य जल्द पूरा होने की कामना की है.

राम मंदिर निर्माण के लिए बढ़ चढ़कर करें दान: अमितेष शुक्ल

विधायक अमितेष शुक्ल ने राम भक्तों के बीच राम मंदिर निर्माण के लिए दान किया. उन्होंने कहा कि श्रीराम हिन्दू धर्म मानने वालों के आराध्य देव हैं. उन्होंने सभी लोगों से बढ़ चढ़कर दान करने का आग्रह किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details