रायपुर: युवती से मिलने के बहाने दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. युवक और युवती के बीच एक मैट्रिमोनी साइट पर जान-पहचान हुई. इसके बाद लड़की से मिलने के बहाने युवक ने घटना को अंजाम दिया. युवती की शिकायत पर तेलीबांधा पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्जकर आरोपी की तलाश कर रही है.
शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म मैट्रिमोनी साइट के जरिए लिया झांसे में
शादी के लिए रिश्ते ढूंढने की वेबसाइट के जरिए युवक-युवती की जान-पहचान हुई. इसके बाद दोनों की फोन पर बातचीत शुरू हो गई. युवती का आरोप है कि आरोपी कमलेश कुमार पटेल ने उसे मिलने के लिए बुलाया और मिलने के बाद उसे एक नशीला चॉकलेट देकर उसके साथ वारदात को अंजाम दिया.
पढ़ें: दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार करेंगे सीएम भूपेश, स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी
बलात्कार के बाद ब्लैकमेल का खेल
पीड़ित युवती का आरोप है कि आरोपी युवक ने शादी पक्की होने का झांसा दिया था. इसके बाद दोनों के बीच बातचीत होने लगी उसे लगा कि वह उसके साथ शादी करेगा. इस बीच उसके बुलाने पर वह मिलने चली गई. मिलने पर युवक ने चॉकलेट दिया और चॉकलेट खाते ही युवती बेहोश होकर गिर गई. इसके बाद बेहोशी की हालत में आरोपी ने दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो भी बना लिया. अश्लील वीडियो बनाने के बाद वायरल करने की धमकी देकर कई बार युवती के साथ दुष्कर्म किया. आरोपी युवक से तंग आकर पीड़िता ने थाना में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया. आशंका जताई जा रही है कि आरोपी ने चाकलेट में नशीली दवा मिला दी होगी.
पुलिस की जांच
एडिशनल एसपी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के बताया कि मैट्रिमोनी साइट पर युवक और युवती की जान-पहचान के बाद इनके बीच लंबी बातचीत हुई. इसके बाद दोनों ने मिलने का मन बनाया. आरोपी युवक बेंगलुरु से रायपुर आया और रायपुर से बनारस जाने वाला था. लड़के का घर बनारस में है और वह बेंगलुरु में काम करता है. रायपुर आने पर युवती ने तेलीबांधा थाने क्षेत्र के होटल में रूम बुक किया और लड़के को एयरपोर्ट लेने भी गई थी. काफी देर तक घूमने-फिरने और शॉपिंग करने के बाद लड़की को खाने में नशीली दवा दी गई थी. इसके बाद पीड़िता बेहोश हो गई और आरोपी युवक ने दुष्कर्म किया और उसकी फोटो और वीडियो भी बनाई. पीड़िता के होश आने पर आरोपी युवक ने फोटो और वीडियो भी दिखाया.