छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

टिड्डी दल का छत्तीसगढ़ में प्रवेश, कृषि मंत्री बोले- सरकार निपटने के लिए तैयार

टिड्डी दल के कोरिया जिले में प्रवेश के बाद राज्य सरकार के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने अपना बयान दिया है. उन्होंने कहा शासन-प्रशासन इससे निपटने के लिए तैयार है.

minster ravindra chaube
कृषि मंत्री रविंद्र चौबे

By

Published : May 31, 2020, 4:57 PM IST

रायपुर: टिड्डी दल के प्रदेश में प्रवेश से ही शासन प्रशासन अलर्ट पर हैं. किसान भी काफी चिंतित दिख रहे हैं. इऩ सबके बीच कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने इस टिड्डी दल को लेकर अपना बयान दिया है. रविन्द्र चौबे ने कहा कि सरकार टिड्डी दल से निपटने के लिए तैयार है. बता दें टिड्डी दल ने छत्तीसगढ़ में प्रवेश कर लिया है. कोरिया जिले में टिड्डी दल को देखा गया है, जिसके बाद शासन-प्रशासन ने इससे निपटने के लिए मुहिम तेज कर दी है. सरकार ने इनसे निपटने के लिए सारी तैयारी किए जाने का दावे किया है.

टिड्डी दल पर कृषि मंत्री का बयान
कृषि मंत्री रविंद्र चौबे का कहना है कि सरकार टिड्डी दल से निपटने के लिए तैयार है. कृषि सहित उद्यानिकी और अन्य संबंधित विभागों अलर्ट पर हैं. अधिकारी और कर्मचारियों को भी इससे निपटने के निर्देश दिए गए हैं. चौबे ने बताया कि टिड्डी दल 1 दिन में लगभग 150 से 200 किलोमीटर की यात्रा कर लेता है. टिड्डी हवा के रुख के हिसाब से अपना रास्ता बदलती रहती है.

पढ़ें : जानिए टिड्डी के हमले से लेकर समाधान की पूरी कहानी

सब्जी को पहुंचा सकता है नुकसान

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में अभी खरीफ की बुआई नहीं हुई है और रवि की फसल लगभग कट चुकी है. फसल तो खेत में नहीं है, लेकिन सब्जी और हॉर्टिकल्चर की खेती हो रही है. उसको टिड्डी दल से बहुत नुकसान हो सकता है. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि सभी जगह प्रशासन इससे निपटने के लिए तैयारी पूरी रखे. इससे निपटने के लिए स्प्रे करना, आवाज करना, डीजे बजाना यह सारी व्यवस्था की गई है.

सरकार कर रही तैयारी के दावे
बता दें कि टिड्डी दल के कारण देश के अन्य राज्यों में कई जगहों पर फसलें बर्बाद हो चुकी हैं. इसके बाद यह टिड्डी दल छत्तीसगढ़ में प्रवेश कर चुका है ऐसे में टिड्डी दल के आक्रमण से फसलों को बचाने के लिए सरकार की ओर से व्यापक स्तर पर तैयारी किए जाने का दावा किया जा रहा है. अब देखने वाली बात यह है कि सरकार की यह तैयारी टिड्डी दल से निपटने में कितनी कारगर साबित होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details