छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: मानवता शर्मसार, सौतेले बाप ने एक साल तक बेटी को बनाया हवस का शिकार

सौतेले पिता ने अपनी ही नाबालिग बेटी को दुष्कर्म का शिकार बनाया. दुष्कर्म की घटना को छिपाने में नाबालिग की मां ने अपने पति का साथ दिया.

कान्सेप्ट इमेज

By

Published : May 11, 2019, 11:09 AM IST

रायपुर: राजधानी के माना इलाके में रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है. एक सौतेले पिता ने अपनी ही नाबालिग बेटी को दुष्कर्म का शिकार बनाया. दुष्कर्म की घटना को छिपाने में नाबालिग की मां ने अपने पति का साथ दिया. माना पुलिस ने सौतेला पिता और मां को गिरफ्तार कर लिया है.

सौतेले बाप ने एक साल तक बेटी को बनाया हवस का शिकार

सौतेला बाप एक साल तक करता रहा दुष्कर्म
राजधानी के माना मोड़ डूमरतराई इलाके में एक सौतेला बाप अपनी नाबालिग बेटी के साथ लगातार एक साल से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देता रहा. 22 अप्रैल 2019 को बच्ची को खमारडीह के बालिका आवास गृह में दाखिल कराया गया. इस दौरान उसकी काउंसलिंग हुई जिसमें उसने अपने साथ हुए दुष्कर्म का खुलासा किया.

आरोपी मां-बाप गिरफ्तार
इसके बाद इस मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई. पुलिस ने आरोपी पिता को धारा 376 पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है. साथ ही नाबालिक बच्ची की मां को साक्ष्य छुपाने के आरोप में 114 आईपीसी की धारा के तहत गिरफ्तार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details