रायपुर:छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते केस को लेकर छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने रायपुर के सर्किट हाउस में अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में कोरोना के बढ़ते खतरे और हॉस्पिटल में बेड की व्यवस्था पर चर्चा की गई. बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने मीडिया से चर्चा की. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया कि ओवरऑल पोजीशन क्या है ? किस चीज की कमी है ? किसको प्राथमिकता देनी है? इन सभी विषयों पर बातचीत की गई है.
1 मई से 18 साल प्लस सभी के टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस फैसले का स्वागत है. 20 फीसदी आबादी को वैक्सीनेट करना है और तो ये होना ही था. इसकी घोषणा पहले हो जाती तो माहौल खराब नहीं होता. 1 मई से पहले ही इसकी घोषणा कर देनी चाहिए थी. वैक्सीन खरीदने की प्रक्रिया पर सिंहदेव ने आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि रेमडेसिविर के लिए कितनी मारामारी है. आपने सभी कुछ मार्केट पर छोड़ दिया. जो जितना चाहे, जहां से चाहे खरीद सकते हैं. इसकी कालाबाजारी हो रही है. वैक्सीन की कमी है, प्रोडक्शन में इजाफा नहीं हुआ है. वैक्सीन का वितरण एक जगह से ही होना चाहिए था. केंद्र सरकार ने अपनी जिम्मेदारी छोड़ दी है. यह अफसोस की बात है.
रेलवे प्लेटफॉर्म और ट्रेनों में मास्क नहीं पहनने पर लगेगा 500 रुपये तक का जुर्माना