छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आंकड़ों के जरिए समझिए छत्तीसगढ़ में Covid 19 से कैसे हैं हालात और तैयारियां - छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीज

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने अपने ट्विटर अकाउंट पर मरीजों के कुल सैंपल, निगेटिव केस, पॉजिटिव केस और प्रदेश में कितने ऐक्टिव केस बचे हैं इन सब की जानकारी साझा की है.

Singhdev shared information
मंत्री सिंहदेव ने साझा की जानकारी

By

Published : Apr 28, 2020, 4:55 PM IST

रायपुर:कोरोना की महामारी की जंग में छत्तीसगढ़ लगातार जीत की ओर बढ़ रहा है. शासन-प्रशासन और स्वास्थ्यकर्मियों की तत्परता से प्रदेश कोरोना को मात देने में सफल हो रहा है. इसी बीच मंगलवार को रायपुर एम्स से एक और राहत भरी खबर आई है. बता दें कि एम्स में भर्ती कोरोना के दो और मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर लौट चुके हैं. अब प्रदेश में कोरोना के सिर्फ 3 एक्टिव केस बचे हैं.

वहीं अगर शासन की व्यवस्थाओं की बात करें तो, शासन ने अपनी तरफ से पूरी तैयारी कर रखी है. प्रदेश में कोरोना से निपटने के लिए कई नए अस्पताल बनाए गए हैं. क्वॉरेंटाइन सेंटर्स बनाए गए हैं, आइसोलेशन वॉर्ड बनाए गए हैं, साथ ही शासन ने संसाधन भी उपलब्ध कराए हैं.

आंकड़ों में समझिए कोरोना के खिलाफ जंग की पूरी व्यवस्था:-

कुल सैंपलों की जांच (शासकीय मेडिकल कॉलेज, जगदलपुर को मिलाकर)

  • कुल सैंपलों की संख्या - 14 हजार 987
  • सैंपल (जिसकी रिपोर्ट आना बाकी है) - 1 हजार 68
  • निगेटिव केस - 13 हजार 882
  • पॉजिटिव केस - 37
  • कुल डिस्चार्ज्ड मरीज - 37
  • कुल एक्टिव मरीज - 03

COVID19 अस्पताल (कुल 1700 बिस्तर)

  • AIIMS, रायपुर - 500 बिस्तर
  • पं. जेएनएम (जवाहरलाल नेहरू मेडिकल) मेडिकल कॉलेज - 500 बिस्तर
  • सिविल आईसोलेशन हॉस्पिटल माना, रायपुर - 100 बिस्तर
  • जिला अस्पताल बिलासपुर - 100 बिस्तर
  • शासकीय मेडिकल कॉलेज-जगदलपुर - 200 बिस्तर
  • शासकीय मेडिकल कॉलेज-अंबिकापुर - 100 बिस्तर
  • शासकीय मेडिकल कॉलेज-रायगढ़ - 100 बिस्तर
  • शासकीय मेडिकल कॉलेज-राजनांदगांव - 100 बिस्तर

आइसोलेशन सेंटर (कुल 33 सेंटर)

  • जिला अस्पताल - 25
  • मेडिकल कॉलेज (जिनके पास आइसोलेशन वॉर्ड हैं) - 6
  • AIIMS रायुपर
  • सिविल अस्पताल माना

क्वॉरेंटाइन सेंटर (कुल 139 सेंटर)

  • कुल क्षमता (बिस्तर) - 2 हजार 438
  • क्वॉरेंटाइन में कुल मरीजों की संख्या - 333
  • होम क्वॉरेंटाइन मरीजों की संख्या - 27 हजार 878

उपकरण

  • N95 मास्क - 49 हजार 417
  • ट्रीपल लेयर मास्क - 10 लाख 27 हजार 253
  • सर्जिकल मास्क - 1 लाख 58 हजार 803
  • पीपीई (PPE) किट - 11र हजार 219
  • वीटीएम (VTM) किट - 9 हजार 687

वेंटिलेटर सुविधा (पब्लिक और प्राइवेट)

  • DHS (DIRECTORATE OF HEALTH SERVICES) - 85
  • DME (DIRECTORATE OF MEDICAL EDUCATION) - 272
  • प्राइवेट हॉस्पिटल्स - 565

ABOUT THE AUTHOR

...view details