रायपुर: हाथरस की घटना को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन किया है. बुधवार को कांग्रेस प्रदेश कार्यालय से राजभवन तक नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा निकाली. पदयात्रा के दौरान जब मंत्री शिव कुमार डहरिया से पदयात्रा निकाले जाने की वजह पूछी गई तो वे अचानक तमतमा उठे और गुस्से भरे अंदाज में कहा दिया, 'इस बारे में 50 बार बताया जा चुका है'.
आखिर क्यों...तमतमा उठे नगरीय प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया
उत्तर प्रदेश की हाथरस में हुई घटना को लेकर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने प्रदेश स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस प्रदेश कार्यालय से राजभवन तक नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा निकाली. पदयात्रा निकाले जाने की वजह पूछी गई तो मंत्री शिव कुमार डहरिया तमतमा उठे.
मंत्री शिव कुमार डहरिया इस बीच अन्य सवालों के साथ छत्तीसगढ़ में हो रही बलात्कार की घटना पर कन्नी काटते नजर भी आए. दरअसल, कुछ दिन पहले जब एक पत्रकार वार्ता के दौरान उनसे छत्तीसगढ़ के बलरामपुर की बलात्कार की घटना पर सवाल किया गया था, जिसे उन्होंने छोटी घटना बता दी थी. जिसके बाद से विपक्ष मंत्री शिव कुमार डहरिया पर हमलावर हो गई है. विपक्ष के नेता छत्तीसगढ़ सरकार पर इस मामले को लेकर काफी आक्रामक रूप में दिख रहे हैं. बीजेपी नेता लगातार मंत्री शिव कुमार डहरिया से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.
पढ़ें:सड़क पर कांग्रेस: राजनीतिक लड़ाई में जमकर उड़ी नियम-कानून के साथ सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
इधर, पत्रकारों के सवाल पर मंत्री के इस बयान से साफ नजर आ रहा था कि बलरामपुर की घटना को छोटा बनाए जाने के बाद जिस तरह से उस मामले को मीडिया ने प्रमुखता से उठाया था, उससे मंत्री शिव कुमार डहरिया नाराज चल रहे हैं है और यहीं कारण है कि अब उनके सुर बदले हुए नजर आ रहे हैं.