छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: 'प्रेस से मिलिए कार्यक्रम' में पहुंचे मंत्री शिव डहरिया, मीडिया से की बात

रविवार को नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया 'प्रेस से मिलिए कार्यक्रम' के तहत रायपुर प्रेस क्लब पहुंचे. उन्होंने मीडिया से तमाम मुद्दों पर बातचीत की है.

minister shiv dahariya press conference raipur
'प्रेस से मिलिए कार्यक्रम' में मंत्री शिव डहरिया

By

Published : Mar 1, 2020, 11:42 PM IST

रायपुर:'प्रेस से मिलिए कार्यक्रम' के तहत रविवार को नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया रायपुर प्रेस क्लब पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से तमाम मुद्दों पर बातचीत की. मंत्री शिव डहरिया ने सरकार की योजनाओं के साथ-साथ आम नागरिकों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी.

'प्रेस से मिलिए कार्यक्रम' में मंत्री शिव डहरिया

उन्होने कहा कि, 'बहुत जल्द नगरीय निकायों को टैंकर मुक्त किया जाएगा, मोर जमीन मोर मकान योजना की जानकारी दी.' गुमास्ता को लेकर मंत्री ने कहा कि, 'पूर्व में गुमास्ता का नवीनीकरण करवाना पड़ता था, लेकिन अब सिर्फ एक ही बार गुमास्ता दुकान के लिए लाइसेंस बनवाना पड़ेगा.'

विधानसभा में विपक्ष द्वारा मंत्रियों को बहिष्कार करने का मामला सामने आया है. जिसमें विपक्ष के नेता सत्र के दौरान कोई सवाल नहीं पूछते. वहीं मीडिया के सवाल पर मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि, 'विधानसभा में नोक-झोंक होना आम बात है. प्रजातंत्र में एक दूसरे की कमियां बताई जाती है. हमारे विपक्ष को विपक्ष की भूमिका अच्छी तरह से निभानी चाहिए. बहिष्कार करने से कोई हल नहीं निकलता. जनता ने आपको वहां भेजा है उस काम को अच्छे से करके दिखाना चाहिए.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details