रायपुर: छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार में कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने केंद्र पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) तय किया है उससे किसानों को फायदा नहीं होगा बल्कि यह किसानों के साथ छलावा है. केंद्र सरकार किसानों के साथ धोखा कर रही है.
रविंद्र चौबे ने कहा कि केंद्रीय कृषि मंत्री ने किसानों के नाम संदेश में सप्लाई चैन की बात ही नहीं की. उन्होंने केंद्र सरकार पर किसानों के लिए कुछ नहीं करने का आरोप लगाया है. मंत्री चौबे ने कहा कि केंद्र सरकार अभी भी क्वॉरेंटाइन में है, सरकार को क्वॉरेंटाइन से बाहर आकर किसानों की सुध लेनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि केंद्र में धान के समर्थन मूल्य में 53 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. पिछले साल की तुलना में यह अंतर सिर्फ 3 रुपये का है. वहीं छत्तीसगढ़ सरकार अपने वादे के मुताबिक काम कर रही है. केंद्र सरकार को छत्तीसगढ़ सरकार की एमएसपी पर जाने के लिए लगभग 16 साल लग जाएंगे. जिसे छत्तीसगढ़ सरकार 1 साल पहले से दे रही है.
पढ़ें-कृषि मंत्री का केंद्र पर निशाना, 'किसानों से छल कर रही है मोदी सरकार'