रायपुर : जुलाई से लगभग हर स्कूल कॉलेज शुरू कर दिया जाता है, लेकिन कोरोना संकट के कारण अभी स्कूल कॉलेज बंद हैं. सभी छात्रों को डिजिटल तरीके से शिक्षित किया जा रहा है. इस बीच केंद्र सरकार ने लॉकडाउन 4.0 खत्म होने के एक दिन पहले कई घोषणाएं की हैं, जिसमें ये कहा गया 8 जून के बाद कई चीजों को चरणबध्द तरीके से खोला जाएगा. जिसमें स्कूल भी शामिल है. लेकिन राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के साथ विचार-विमर्श कर स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक, प्रशिक्षण, कोचिंग संस्थान खोले जाएंगे.
छत्तीसगढ़ में नए सत्र पर शिक्षा प्रणाली को राज्य सरकार सोशल डिस्टेंस के साथ शुरू करने जा रही है. अब कक्षा में सिर्फ 50 प्रतिशत बच्चे ही बैठ पाएंगे. यानी एक दिन में 15 बच्चों की ही पढ़ाई होगी.
क्या हैं नए नियम
- नए शिक्षा सत्र से आजीवन प्रणाली की तर्ज पर स्कूल खुल सकते हैं.
- कक्षा के आधे बच्चों की ही क्लासेस लगेंगी .
- 30 बच्चों के क्लास में एक दिन में केवल 15 बच्चों की ही पढ़ाई होगी.
- एक साथ सभी बच्चों की क्लासेस नहीं लगेगी.
- सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और कोरोना रोकथाम के मद्देनजर व्यवस्था बनाई जा रही है.
- शाला विकास समिति के निर्णय के बाद ही स्कूल खुलेंगे.
- ग्रीन जोन वाले क्षेत्र में स्कूलों को खोलने की प्राथमिकता दी जाएगी.
- सामूहिक रूप से प्रार्थना नहीं होगी
- 15 जून के बाद व्यवस्था देखते हुए निर्णय लिया जा सकता है.