रायपुर: मंत्री कवासी लखमा ने राज्योत्सव कार्यक्रम स्थल जाकर तैयारियों का जायजा लिया. राज्य के स्थापना दिवस पर राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान में 1 नवंबर से 3 नवंबर तक राज्योत्सव मनाया जाएगा.
लखमा ने बताया 'इस बार मुंबई के नहीं, छत्तीसगढ़िया कलाकार कार्यक्रम में प्रस्तुति देंगे. बता दें कि कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के शुभारंभ समारोह में शामिल होंगी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निमंत्रण को सोनिया गांधी ने स्वीकार किया है.