छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अब कवासी लखमा भी बोले- नहीं खेलेंगे होली, जान है तो जहान है

मंत्री कवासी लखमा ने कोरोना वायरस को लेकर कहा कि जान है तो जहान है, नहीं खेलेंगे होली.

मंत्री कवासी लखमा
मंत्री कवासी लखमा

By

Published : Mar 8, 2020, 2:42 PM IST

रायपुर: कोरोना वायरस के चलते होली का त्योहार फीका पड़ गया है. कोरोना वायरस का प्रभाव ऐसा है कि लोग इस बार होली खेलने से परहेज कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ में भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कई मंत्रियों ने होली न खेलने का निर्णय लिया है. इसी कड़ी में आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने इस बार होली न खेलने की बात कहते हुए बोला कि 'जान है तो जहान है'.

पैकेज

कोरोना वायरस का डर आबकारी मंत्री कवासी लखमा के चेहरे पर साफ देखा जा सकता है. उनसे जब सवाल किया गया कि इस बार होली को लेकर क्या तैयारी है तो उनका कहना था कि, वे इस बार होली नहीं खेलेंगे क्योंकि जान है तो जहान है. उन्होंने कहा कि, 'कोरोना वायरस को लेकर सोनिया गांधी ने भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखा है और प्रदेशवासियों को इस बीमारी से बचाने के हर संभव प्रयास किए जाने की अपील की है'. कवासी ने प्रदेशवासियों से कहा कि, 'इस बार होली कम मनाए और हाथ ना मिलाये, जिससे ऐसी बीमारी से बचा जा सके'.

बता दें कि जहां एक और कोरोना वायरस के चलते मुख्यमंत्री सहित कई मंत्रियों ने होली न मनाने का निर्णय लिया है तो वहीं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने पूर्व में कोरोना वायरस से छत्तीसगढ़वासियों को न डरने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि, 'इससे बचाव के लिए जागरूक रहें. प्रदेश में डरने जैसे हालात नहीं है क्योंकि अब तक प्रदेश में एक भी कोरोना वायरस से पीड़ित व्यक्ति नहीं मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details