छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

International Yoga Day 2021: मंत्री कवासी लखमा समेत मंत्री और नेताओं ने किया योग - नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (international yoga day 2021) के मौके पर प्रदेश के नेताओं ने भी योग किया. नेताओं ने लोगों से भी योग कर स्वस्थ रहने की अपील की. प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा समेत अन्य मंत्रियों ने भी योगाभ्यास किया. इसके अलावा बीजेपी नेताओं ने भी योग दिवस के मौके पर योग किया.

international-yoga-day-2021
आबकारी मंत्री कवासी लखमा

By

Published : Jun 21, 2021, 4:22 PM IST

रायपुर:दुनियाभर में आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (international yoga day) मनाया जा रहा है. इस मौके पर छत्तीसगढ़ के नेता भी योग करते नजर आए. प्रदेश के उद्योग और आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने आज अपने घर पर योग किया. साथ ही उन्होंने लोगों से भी योग करने की अपील की. इसके अलावा छत्तीसगढ़ कैबिनेट के कई मंत्रियों ने योग दिवस के मौके पर योग किया. जिसमें मंत्री अमरजीत भगत, मंत्री जयसिंह अग्रवाल, गुरु रुद्रकुमार, अनिला भेड़िया, मोहम्मद अकबर शामिल रहे.

  • खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत (Food and Culture Minister Amarjit Bhagat) ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्राणायाम और योगाभ्यास कर लोगों को योग को अपनाने के लिए प्रेरित किया.
    खाद्य मंत्री अमरजीत भगत
  • वहीं राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल (Revenue Minister Jaisingh Agarwal) भी योगाभ्यास करते दिखाई दिए.
    राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल
  • लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रुद्रकुमार (Minister Guru Rudra Kumar) ने भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग किया.
    मंत्री गुरु रुद्रकुमार
  • महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया (Minister Anila Bhediya) भी योग दिवस के मौके पर योग की मुद्रा में नजर आईं.
  • वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री मोहम्मद अकबर (Minister Mohammad Akbar) भी योगा करते हुए नजर आए. उन्होंने कहा कि योग जीवन का अभिन्न अंग है. ये हमारे शरीर के लिए जरूरी है. इससे तन और मन दोनों स्वस्थ रहता है.
    वन मंत्री मोहम्मद अकबर
    मंत्री मोहम्मद अकबर
  • राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक ने भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्राणायाम और योगाभ्यास किया.
  • इसके अलावा भाजपा नेताओं ने भी योग दिवस पर योगासन किया. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक (Leader of Opposition Dharamlal Kaushik) भी भाजपा कार्यालय में योग करते नजर आए.
    नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक
  • केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह (Union Minister of State Renuka Singh) ने भी योग दिवस के मौके पर योगाभ्यास किया.
    केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह

International Yoga Day 2021: योग मुद्रा में नजर आए सीएम भूपेश, प्रदेशवासियों को दिया संदेश

योग दिवस पर खास आयोजन

'योग करबो-स्वस्थ्य रहिबो' की थीम पर एक साथ 10 लाख से ज्यादा प्रदेशवासी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग करते नजर आए. इसके अलावा प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्रीगण, विधायक, जनप्रतिनिधि और अधिकारी, कर्मचारी भी योग में शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details