रायपुर: छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री गुरू रूद्र कुमार ने केंद्र की मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि पीएम मोदी सच्चाई से भागना चाहते हैं. उनकी लापरवाही के कारण देश में कोरोना के केस न सिर्फ बढ़ रहे हैं, बल्कि इससे लोगों की मौत हो रही है. उनकी नाकामियों की वजह से भारत की अर्थव्यवस्था गर्त में चली गई है. संसद में भी मोदी सरकार सवालों से बचना और भागना चाहती है, इसलिए प्रश्नकाल नहीं कराया जाता है.
छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री ने कहा- 'सीएम भूपेश से सीख लें पीएम मोदी'
कैबिनेट मंत्री गुरू रूद्र कुमार ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी आर्थिक नीतियों की नाकामी से देश जुझ रहा है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को सीएम भूपेश बघेल से सीख लेनी चाहिए.
निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को छत्तीसगढ़ की सरकार से सीख लेना चाहिए. हाल ही में मानसून सत्र के दौरान छत्तीसगढ़ विधानसभा में प्रश्नकाल रखा गया, ध्यान आकर्षण रखा गया. इसके अलावा सभी तरह के सत्रों को कार्यवाही में रखा गया. उन्हें भी मुद्दों और हकीकत से नहीं भागना चाहिए. सच्चाई जनता के सामने आनी चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सच्चाई से भाग रहे हैं. उनके गलत निर्णयों के कारण देश में कोरोना संक्रमण फैल रहा है. पीएम को हमारी सरकार से सीख लेनी चाहिए, हमने चार दिन के सत्र में सब सवालों के जवाब दिए, समुचित व्यवस्थाएं कीं.