रायपुर:लॉकडाउन के कारण छत्तीसगढ़ के 25 से 30 लोग जम्मू-कश्मीर में भी फंस गए हैं. इन लोगों ने छत्तीसगढ़ सरकार से मदद की गुहार लगाई है. इसकी जानकारी खाद्य मंत्री अमरजीत भगत को मिली, जिसके बाद उन्होंने जम्मू-कश्मीर में फंसे लोगों की मदद के लिए स्थानीय सरकार से सहयोग की अपील की है, साथ ही जरूरी खाद्य सामग्री मुहैया कराई है.
छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने जम्मू-कश्मीर में फंसे लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत भी की और दी गई सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. इतना ही नहीं मंत्री ने उन लोगों से बैंक अकाउंट नंबर भी मांगा है, ताकि उन्हें अन्य जरूरी सुविधाओं के लिए सहयोग राशि उपलब्ध कराई जा सके.