सरगुजा:खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने एक बार फिर धान खरीदी में देरी के लिए बारदाने की कमी को जिम्मेदार ठहराया है. मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि धान खरीदी में लगने वाला बारदाना केंद्र ने नहीं दिया, जितना उन्होंने देने को कहा था वो भी अब तक नहीं मिला इसलिए धान खरीदी में देरी हो रही है. भगत ने कहा कि प्रदेश में ही बारदाने की व्यवस्था हो रही है. जिसके बाद तय समय यानी एक दिसंबर से धान खरीदी शुरू की जाएगी.
अमरजीत भगत ने कहा कि कुछ पुराने, कुछ एफसीआई और कुछ राइस मिलर्स के सहयोग से प्रदेश सरकार ने 3 करोड़ बारदाने की व्यवस्था की है, जिससे एक दिसंबर से धान खरीदी शरू कर दी जाएगी. मंत्री ने बताया कि केंद्र ही बारदाना उपलब्ध कराता है. इस सिस्टम में राज्य सरकार सिर्फ एक एजेंसी के रूप में काम करती है. मंत्री ने बताया कि केंद्र की ओर से कहा गया है कि इस वर्ष कोविड संक्रमण की वजह से पश्चिम बंगाल में जहां बारदाने बनाए जाते थे, वहां से आपूर्ति नहीं हुई है इसलिए राज्य को भी उपलब्ध नहीं कराया जा सका है.
पढ़ें-SPECIAL: 'आधी' हुई अन्नदाता की खुशी, मजबूरी में मंडी में बेच रहे धान