रायपुर:छत्तीसगढ़ के संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत के बयान ने राज्य में सुर्खियां बटोरी थी. दरअसल राजनांदगांव दौरे के दौरान शराबबंदी को लेकर पूछे गए एक सवाल को मंत्री जी ने अनसुना कर दिया था. (liquor ban in chhattisgarh) इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. शराबबंदी के मुद्दे पर पूछे गए सवाल पर मंत्री जी ने जवाब दिया था कि उन्हें सवाल सुनाई नहीं दिया. जिसे विपक्ष ने मुद्दा बना लिया था. अब इस मामले में मंत्री अमरजीत भगत ने सफाई दी है.
क्या हुआ था राजनांदगांव में ?
प्रभारी मंत्री बनने के बाद अमरजीत भगत (Minister Amarjit Bhagat) पहली बार राजनांदगांव पहुंचे थे. इस दौरान पत्रकार ने सवाल किया कि 'आप संस्कृति मंत्री हैं, शराब पर लगाम नहीं लग रहा है संसकृति भ्रष्ट हो रही है. इस पर क्या कहना है'. मंंत्री ने कहा ' मेरे को सुनाई ही नहीं दिया आप क्या बोले'. और बिना वक्त गंवाए वहां से निकल गए थे. इस बयान का वीडियो तेजी से वायरल होने लगा. अब मंत्रीअमरजीत भगत ने इस मामले में सफाई दी है.
चुनाव के बाद कांग्रेस को न कुछ दिखाई देता है और न सुनाई, छत्तीसगढ़ सब याद रखेगा: रमन सिंह
मंत्री जी ने दी सफाई !
मंत्री अमरजीत भगत ने बताया की उस दौरान सभी पत्रकार एक साथ प्रश्न कर रहे थे. भीड़ बहुत ज्यादा थी. मंदिर की ओर से भी घंटियों की आवाज आ रही थी. इसलिए प्रश्न नहीं सुन सका था. नहीं तो हम हर प्रश्न का जवाब देते हैं. हालांकि मंत्री अमरजीत भगत वहां से तुरंत क्यों निकल गए इस पर उन्होंने कोई सफाई फिलहाल नहीं दी है. खाद्य मंत्रीअमरजीत भगत ने कहा कि शराबबंदी को लेकर एक कमेटी बनाई गई है. जब कमेटी की सिफारिश आएगी तब आगे की कार्रवाई की जाएगी.
खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने धरमलाल कौशिक को क्यों दी ताक-झांक न करने की नसीहत?