रायपुर: धान खरीदी पर आज खाद्य मंत्री अमरजीत भगत और अधिकारियों के बीच मंत्रालय में बैठक जारी है. बैठक में विभागीय अधिकारियों के साथ धान खरीदी की व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने और धान तस्करी रोकने की तैयारी को लेकर चर्चा हो रही है. छत्तीसगढ़ में बारदानों की कमी धान खरीदी के लिए समस्या बन गई है, जिसे दूर करने के लिए भी बैठक में विचार-विमर्श किया जा रहा है. इधर बेमौसम बारिश भी किसानों की परेशानी का सबब बनी हुई है.
बैठक से पहले धान खरीदी के संबंध में मंत्री अमरजीत भगत ने चर्चा कर कहा कि इस बार पहले से ज्यादा धान के आवक की संभावना है. जिसे देखते हुए तैयारियां की जा रही हैं. केंद्र ने धान खरीदी में लगने वाला बारदाना नहीं दिया है. जितना बारदाना देने का वादा केंद्र सरकार ने किया था, वो अभी तक नहीं मिला है इसलिए खरीदी में देरी हो रही है. इस बार धान की बंपर पैदावार हुई है, लेकिन बारदाना नहीं मिलना धान खरीदी में एक बड़ी चुनौती है. उन्होंने कहा कि बार पुराने बारदाने का उपयोग करने की व्यवस्था बनाई जा रही है. उन्होंने कहा कि लर्स के पास में जो बारदाने हैं, उसे हम कलेक्ट करा रहे हैं साथ ही पीडीएस में जो बारदाने हैं उसे भी इकठ्ठे करवा रहे हैं. इसके बाद भी जो गैप आ रहा है, उसको एसडीबी (प्लास्टिक के बैग) उपयोग के लिए हमने टेंडर किया है. उन्होंने कहा कि आज बैठक में इसी मुद्दे पर चर्चा होनी है.
पढ़ें:'कोरोनाकाल में किसानों को रुला रही सरकार, एक हाथ से धान ले, एक हाथ से 2500 रुपए दे'
बिचौलियों के खिलाफ होगी कार्रवाई