छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पीएम मोदी की बैठक में बतौर सीएम प्रतिनिधि शामिल हुए मंत्री अमरजीत भगत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक ली है. छत्तीसगढ़ के संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत बतौर मुख्यमंत्री प्रतिनिधि इस बैठक में शामिल हुए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मार्च को गुजरात से ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम शुरू करेंगे. बैठक में इस पर चर्चा हुई है.

Minister Amarjeet Bhagat joined as cm representative in pm modi meeting
बतौर सीएम प्रतिनिधि शामिल हुए मंत्री अमरजीत भगत

By

Published : Mar 8, 2021, 10:39 PM IST

रायपुर:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक ली है. आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ पर मनाए जाने वाले आज़ादी अमृत उत्सव की कार्य योजना पर चर्चा की है. छत्तीसगढ़ से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अनुपस्थिति में छत्तीसगढ़ के संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत बतौर मुख्यमंत्री प्रतिनिधि इस बैठक में शामिल हुए. साथ ही अन्य राज्यों के अधिकारी और मंत्री भी इस बैठक में शामिल हुए.

पीएम मोदी की बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मार्च को गुजरात से ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम शुरू करेंगे. सन 1930 में इसी दिन महात्मा गांधी ने दांडी यात्रा आरंभ की थी. 5 अप्रैल को समाप्त हुई. 25 दिवसीय आज़ादी अमृत उत्सव की तिथि भी वही है, जो गांधी जी की दांडी यात्रा की थी.

बठेना कांड: सीएम बोले-भाजपाई 15 साल में कहीं नहीं गए, अब जा रहे हैं

स्वतंत्रता सेनानियों को किया जाएगा याद

आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर आजादी अमृत उत्सव के तहत आजादी के लिए बहुमूल्य योगदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया जाएगा. जिसकी शुरुआत 12 मार्च को संभावित है. इस दिन गांधी जी ने सविनय अवज्ञा आंदोलन की शुरूआत की थी. अंग्रेजी शासन में नमक का उत्पादन और विक्रय करने पर भारी कर लगा दिया था. नमक जीवन के लिए आवश्यक वस्तु होने से इस कर को हटाने गांधी जी ने यह सत्याग्रह आरंभ किया था. यह ब्रिटिश हुकुमत द्वारा देश पर एकाधिकार हेतु जनता के दमन के खिलाफ चलाए गए गांधी जी के कई आंदोलनों में से एक था.

पीएम मोदी की बैठक

रिसाली नगर निगम चुनाव: गृहमंत्री की कार्यकर्ताओं से एकजुट रहने की अपील

अमृत उत्सव की प्रमुख गतिविधियों पर चर्चा

बैठक में आजादी अमृत उत्सव की प्रमुख गतिविधियों पर चर्चा की गई है. 12 मार्च को यह उत्सव गुजरात के साबरमती से प्रारंभ होगा. 241 मील की दूरी तय करने के पश्चात् दांडी में इसका समापन होगा. सभी राज्य और केंद्रशासित प्रदेश अपने प्रतिनिधि इस आयोजन में भेजेंगे. इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में संस्कृति विभाग के सचिव अंबलगन पी और संस्कृति और पुरातत्व विभाग के निदेशक विवेक आचार्य भी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details