छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में जल्द होगी गर्मी की दस्तक - Meteorological Department meteorologist HP Chandra

Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में लोगों को जल्द ही ठंड से राहत मिलने के आसार है. विस्तृत जानकारी के लिए पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

Chhattisgarh Weather Update
छत्तीसगढ़ में जल्द होगी गर्मी की दस्तक

By

Published : Feb 14, 2022, 9:35 AM IST

रायपुर:राजधानी सहित पूरे प्रदेश में बीते चार दिनों से मौसम ठंड है. सोमवार से हवा की दिशा परिवर्तित होकर दक्षिण पूर्व से चलने की संभावना है. आने वाले 16 फरवरी से प्रदेश के न्यूनतम तापमान में 5 से 6 डिग्री की बढ़ोतरी होने के साथ ही अधिकतम तापमान में भी 3 से 4 डिग्री तक वृद्धि होने की संभावना मौसम विभाग ने जतायी है. सोमवार को प्रदेश के मौसम शुष्क रहने की आसार है. रविवार को सबसे कम न्यूनतम तापमान पेंड्रा रोड में 7.5 डिग्री दर्ज किया गया.

छत्तीसगढ़ मौसम अपडेट

इस विषय में मौसम विभाग के मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्र ने बताया कि सोमवार से हवा की दिशा परिवर्तित होकर दक्षिण पूर्व से चलने की संभावना है. हवा की दिशा दक्षिण से होने के कारण बंगाल की खाड़ी से गर्म हवा आने की भी संभावना बनी हुई है, जिसके कारण प्रदेश में 16 फरवरी से न्यूनतम तापमान में 5 से 6 डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना जताई जा रही है. इसके साथ ही अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी होने की भी संभावना है.

यह भी पढ़ेंःChhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ के इन इलाकों में अगले 2 दिन बने रहेगी शीतलहर की स्थिति

इन क्षेत्रों में अधिक ठंड

सरगुजा संभाग के कोरिया, जशपुर, बलरामपुर, सूरजपुर और अंबिकापुर में भी पिछले 4 दिनों से अच्छी ठंड पड़ रही है. न्यूनतम तापमान भी कम है. बस्तर संभाग के सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, कांकेर, कोंडागांव और बस्तर में भी न्यूनतम तापमान कम होने के कारण मौसम सर्द बना हुआ है. बिलासपुर संभाग के जांजगीर चांपा, रायगढ़, कोरबा, मुंगेली और बिलासपुर जैसे शहरों में भी ठंडक बनी हुई है. दुर्ग संभाग के कवर्धा बेमेतरा बालोद दुर्ग और राजनांदगांव में भी अभी भी ठंड देखने को मिल रही है. रायपुर संभाग के महासमुंद, गरियाबंद, धमतरी, बलोदा बाजार सहित रायपुर में भी अच्छी ठंड पड़ रही है.

क्षेत्रों में तापमान

रविवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 28.3 डिग्री, न्यूनतम तापमान 13 डिग्री, रायपुर के माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 28 डिग्री, न्यूनतम तापमान 12 डिग्री, बिलासपुर का अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री, न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री, पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 26.3 डिग्री, न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री, अंबिकापुर का अधिकतम तापमान, 22.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 8.7 डिग्री, जगदलपुर का अधिकतम तापमान 29.1 डिग्री, न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री, दुर्ग का अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री, न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री, राजनादगांव का अधिकतम तापमान 28.5 डिग्री, न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details