छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

WEATHER UPDATE: सर्दी का सितम, सरगुजा में 7 डिग्री पहुंचा पारा

छत्तीसगढ़ में तापमान तेजी से गिर रहा है. प्रदेश के कई जिलों में 10 डिग्री से नीचे पारा पहुंच गया है, जिससे ठंड बढ़ती जा रही है.

By

Published : Jan 6, 2020, 9:14 AM IST

Updated : Jan 6, 2020, 10:14 AM IST

WEATHER UPDATE
ठंड का प्रकोप

रायपुर : राजधानी रायपुर सहित प्रदेश की कई जगहों पर ठंड बढ़ने लगी है. राज्य के ज्यादातर जिलों में तापमान 10 डिग्री या उससे कम पहुंच गया है. छत्तीसगढ़ का सरगुजा संभाग सबसे ठंडा है, यहां न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा है. वहीं न्यायधानी बिसालपुर में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री दर्ज किया गया है.

कोहरे की वजह से घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. लोग शाम होते ही घर पहुंच जाते हैं. शाम ढलते ही लोग आग सेंकते नजर आने लगते हैं. बढ़ती ठंड को देखते हुए कई जगहों पर राहगीरों के लिए अलाव की व्यवस्था भी कई गई है.

प्रदेश के जिलों का तापमान

  • रायपुर में अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री दर्ज किया गया है.
  • बिलासपुर में अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री दर्ज किया गया है.
  • बस्तर में अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री दर्ज किया गया है.
  • सरगुजा में अधिकतम तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री दर्ज किया गया है.
  • दुर्ग में अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री दर्ज किया गया है.
  • बलौदा बाजार में अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री दर्ज किया गया है.
  • जांजगीर-चांपा में अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री दर्ज किया गया है.
  • गरियाबंद में अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री दर्ज किया गया है.
  • कोरबा में अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री दर्ज किया गया है.
Last Updated : Jan 6, 2020, 10:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details