छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

PET के नतीजे घोषित, रायपुर के मिहिर बानी ने किया टॉप - PET के नतीजे जारी

वसायिक परीक्षा मंडल ने PET के नतीजे जारी कर दिए हैं. परीक्षा में रायपुर के मिहिर बानी ने टॉप किया है.

फाइल फोटो

By

Published : May 31, 2019, 8:59 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने PET के नतीजे जारी कर दिए हैं. परीक्षा में रायपुर के मिहिर बानी ने टॉप किया है. व्यापमं की ऑफिशियल वेबसाइट पर परीक्षा के परिणाम देखे जा सकते हैं.

टॉप 10 में रायपुर और दुर्ग जिले का दबदबा देखने को मिला है. दुर्ग से 5 और रायपुर से 3 लोगों ने टॉप 10 में जगह बनाई है. वहीं बिलासपुर और कोरबा के छात्रों ने भी टॉप 10 में जगह बनाई है.

इन्होंने बनाई टॉप 10 में जगह

  • रायपुर से मिहिर बानी
  • रायपुर से सिद्धेश पांडेय
  • दुर्ग से अभिनव अग्रवाल
  • बिलासपुर से सौम्य साव
  • दुर्ग से समीर कुमार
  • दुर्ग से आयुष देवांगन
  • रायपुर से आयुष सुराना
  • दुर्ग से शुभ्रा अवस्थी
  • दुर्ग से उत्सव कुमार
  • कोरबा से पूर्णदीप चक्रवर्ती

ABOUT THE AUTHOR

...view details